NCP का भी हुआ शिवसेना वाला हाल, यूपी में टेनी की जाने वाली है कुर्सी? पढ़ें टॉप-5 न्यूज
अनिल अंबानी येस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में साल 2020 में ईडी के समक्ष पेश हुए थे। पिछले साल अगस्त में आयकर विभाग ने अंबानी को एक नोटिस जारी किया था।

प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार शाम को जयंत पाटिल की जगह लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को एनसीपी की महाराष्ट्र यूनिट का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की। शरद पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद यह ऐलान किया गया। पटेल ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पार्टी विधायक दल का नेता भी नियुक्त किया। वहीं, रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी फेमा के उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में सोमवार को ED के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। सूत्रों ने बताया कि अंबानी ने दक्षिण मुंबई स्थित संघीय एजेंसी के कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें...
अजित पवार के बाद जयंत चौधरी की बारी?
महाराष्ट्र में एक साल बाद फिर से बड़ा खेल हुआ और विपक्ष के नेता रहे अजित पवार रविवार को डिप्टी सीएम बन गए। यही नहीं 8 और नेताओं को मंत्री बनवा दिया। उनका कहना है कि एनसीपी के 40 विधायक साथ हैं, जो भाजपा सरकार को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी एक बड़ा उलटफेर हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
लैंड फॉर जॉब घोटाले में तेजस्वी पर भी चार्जशीट
जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) मामले में सोमवार को सीबीआई ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम व लालू की पत्नी राबड़ी देवी और कई अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। पढ़ें पूरी खबर...
अजित पवार गुट ने बदल दिया प्रदेश अध्यक्ष
एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार ने सोमवार को अपना नया दांव चला है। इसके मुताबिक अजित पवार गुट ने सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि अभी तक जयंत पाटिल एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे। इस तरह से साल भर पहले महाराष्ट्र में जैसा उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ हुआ था अब वैसा ही कुछ शरद पवार के साथ हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
अनिल अंबानी से ईडी ने की पूछताछ
उद्योगपति अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) से जुड़ी जांच के सिलसिले में मुंबई में ईडी के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। ईडी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी एक जांच के सिलसिले में अनिल अंबानी से पूछताछ की गई है। पढ़ें पूरी खबर...
टेनी की जाएगी कुर्सी? 2 नेताओं का कट सकता है पत्ता
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मंत्री परिषद की मीटिंग बुलाई है। आमतौर पर बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग होती है। ऐसे में सोमवार को मंत्री परिषद की मीटिंग बुलाए जाने से चर्चाएं तेज हैं और कहा जा रहा है कि इसमें मंत्री परिषद में फेरबदल पर चर्चा हो सकती है। इस बीच खबर है कि यूपी और बिहार के कई मंत्रियों को मोदी कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।