एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 1.70 लाख रुपये
Prayagraj News - एक सेवानिवृत्त सैनिक विनय कुमार श्रीवास्तव ने 13 फरवरी को एटीएम बूथ पर धोखे से अपना एटीएम कार्ड बदलने के बाद 1.70 लाख रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शातिर युवक ने उनकी पिनकोड देख ली और कई बार में...

एटीएम बूथ पर धोखे से सेवानिवृत्त सैनिक का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने कई बार में बैंक खाते से 1.70 लाख रुपये उड़ा दिया। जब बैंक से रुपये कटने का मैसेज आया तो पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। कैंâट थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश में जुटी है। कैंâट थाना क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक विनय कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया कि 13 फरवरी को कलश चौराहा म्योराबाद स्थित एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे। वहां पर आठ हजार रुपये एटीएम से निकाला। एटीएम बूथ में पीछे एक अनजान व्यक्ति खड़ा था। शातिर युवक ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और चुपके से पिनकोड भी देख लिया। कुछ समय बाद बैंक खाते से रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। शातिर युवक ने कई बार में 1.70 लाख रुपये निकाला। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।