Hindi Newsदेश न्यूज़navneet rana jibe on uddhav thackeray says he was in greed till last day - India Hindi News

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर नवनीत राणा का तंज, आखिरी दिन तक लालच न छोड़ पाए, पिता की मेहनत की बर्बाद

Navneet Rana on Uddhav Thackeray: नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए सत्ता का लालच रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन इसमें बहुत देर कर दी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 June 2022 07:22 AM
share Share

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पर अब अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने उन पर तंज कसते हुए सत्ता का लालच रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन इसमें बहुत देर कर दी। वह आखिरी तक पद के लालच में ही बने रहे। एक टीवी चैनल से बातचीत में नवनीत राणा ने कहा, 'उन्होंने इस्तीफा देने में देरी कर दी। जिस दिन उनके परिवार के 40 सदस्य घर छोड़कर बाहर निकले थे, उसी दिन इस्तीफा दे देना था। आखिरी दिन तक पद के लिए जो लालच उन्होंने रखा, उसका जवाब उन्हें देना होगा।'

यही नहीं नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर विचारधारा से समझौता करने और पिता की मेहनत को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। नवनीत राणा ने कहा, 'शिवसेना बालासाहेब ठाकरे ने बनाई थी, लेकिन उद्धव ठाकरे ने 56 साल की उनकी मेहनत पर ही पानी फेर दिया। अपने अहंकार के चलते उन्होंने पार्टी का यह हाल किया है।' नवनीत राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ संजय राउत, अनिल परब और आदित्य ही बाकी रह गए हैं। ये लोग भी मजबूरी में हैं। इसकी वजह यही है कि उन्होंने जिस तरह से लोगों पर अत्याचार किए हैं। मुझे 14 दिनों तक जेल में काटने पड़े, लेकिन मेरा दोष ही क्या था? यही कि मैंने हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी। 

इससे पहले एकनाथ शिंदे की बगावत पर भी नवनीत राणा ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मैं तो प्रदेश के कल्याण के लिए हनुमान चालीसा का जाप कर रही हूं। यही नहीं दिल्ली में राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान वह पुष्पा स्टाइल में नजर आई थीं। तब उन्होंने भले ही कुछ नहीं कहा था, लेकिन उनकी इस अदा को उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर आए संकट से जोड़कर देखा जा रहा था। बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने लाउडस्पीकर विवाद के दौरान उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इस पर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था और जेल तक जाना पड़ गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख