Monsoon Ran Alert Heavy rain expected in next 4 days in Bihar-UP people of Delhi-NCR also get relief from heat - India Hindi News बिहार-यूपी में अगले 4 दिनों में मूसलाधार बारिश के आसार, दिल्ली-NCR के लोगों को भी गर्मी से राहत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Monsoon Ran Alert Heavy rain expected in next 4 days in Bihar-UP people of Delhi-NCR also get relief from heat - India Hindi News

बिहार-यूपी में अगले 4 दिनों में मूसलाधार बारिश के आसार, दिल्ली-NCR के लोगों को भी गर्मी से राहत

अगले 2 दिनों के दौरान यह उत्तर की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट होने के कारण आज से उत्तर भारत में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होगी। पश्चिमी विक्षोभ कल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 27 July 2022 09:53 AM
share Share
Follow Us on
बिहार-यूपी में अगले 4 दिनों में मूसलाधार बारिश के आसार, दिल्ली-NCR के लोगों को भी गर्मी से राहत

उत्तर-पश्चिम भारत में आज से बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार कल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से मॉनसून ट्रफ जारी रहने की संभावना है।

अगले 2 दिनों के दौरान यह उत्तर की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट होने के कारण आज से उत्तर भारत में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होगी। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ कल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। पूर्व के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है।

राजस्थान और पड़ोस निचले क्षोभमंडल स्तर तक फैले हुए हैं। एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से आंध्र प्रदेश तट पर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इन प्रणालियों के प्रभाव में, छिटपुट भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा की संभावना है। 31 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 31 जुलाई तक झमाझम बारिश होगी।

उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में 31 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है। 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 28 जुलाई के आसपास दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

राजस्‍थान में कई जगहों पर भारी बारिश
राजस्‍थान के कई शहरों बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। जोधपुर में अचानक तेज बारिश होने की वजह से यहां से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर एवं जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में 205 मिलीमीटर जबकि जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

करगिल में अचानक आई बाढ़
करगिल। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले में अचानक आई बाढ़ के बाद प्रशासन और सेना ने तीन लोगों को बचा लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रशासन को सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि भारी बारिश के बाद एक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से तैसुरु के यूलजुक गांव में तीन लोग फंस गए थे। राज्य आपदा मोचन बल के एक दल ने पुलिसकर्मियों और सेना की मदद से एक अभियान चलाया और उन्हें बचा लिया।

पूर्वी यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत
पूर्वांचल के चार जिलों में मंगलवार को कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इस दैवी आपदा में 18 लोग झुलस गए। वज्रपात से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंदौली में मंगलवार को कई स्थानों पर बिजली गिरने से जनहानि हुई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महुअर कला गांव निवासी एक किशोर, केरायगांव में खेत में काम कर रहे एक मजदूर और परसिया गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।