मोदी जी, आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो... कठुआ की छोटी बच्ची ने PM से की खास अपील; VIDEO वायरल
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में वह कहती है, ''मोदी जी आप कैसे हैं? ठीक हैं? मुझे आपसे एक बात बोलनी है। मैं सरकारी स्कूल लोहाई में पढ़ती हूं। आप सबकी बात सुनते हैं। आज मेरी भी बात सुनो।''

Kathua Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी तरह इन दिनों एक छोटी बच्ची सीरत नाज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने स्कूल को बनवाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रही है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लोहाई मल्हार गांव की रहने वाली सीरत कहती है कि मोदी जी एक अच्छा सी स्कूल बनवा दो न। वीडियो में वह दावा करती है कि उसके स्कूल की बिल्डिंग कितनी गंदी है। वहां ढंग का टॉयलेट भी नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों को पास की नाली में करना पड़ता है।
फेसबुक पर यह वीडियो मार्मिक न्यूज नामक पेज से शेयर किया गया है। अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो की शुरुआत में वह कहती है, ''मोदी जी आप कैसे हैं? ठीक हैं? मुझे आपसे एक बात बोलनी है। मैं सरकारी स्कूल लोहाई में पढ़ती हूं। आप सबकी बात सुनते हैं। आज मेरी भी बात सुनो।'' इसके बाद वह स्कूल को दिखाते हुए कहती है कि यह हमारा स्कूल है और यह प्रिंसिपल का ऑफिस। देखिए हमारे स्कूल की फर्श कितना गंदा हो चुका है। हमें यहां नीचे बैठाते हैं। प्लीज मोदी जी, आप अच्छा स्कूल बनवा दो न। चलो अब मैं आपको बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं स्कूल की। पिछले पांच साल से कितनी गंदी बिल्डिंग है।
इसके बाद सीरत नाज स्कूल को अंदर से दिखाती है और बताती है कि फर्श कितनी गंदी है। इससे हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है और मम्मा मारती हैं। हमारे पास बेंच भी नहीं है। इसके बाद बच्ची स्कूल के जीने चढ़ते हुए ऊपर के फ्लोर पर जाती है और वीडियो में बिल्डिंग की फर्श दिखाती है। बीच-बीच में वह पीएम मोदी से स्कूल को अच्छा बनाने की मांग करती है। वह कहती है, ''मेरी भी बात सुन लो। देखो कितना गंदा सा फर्श है।'' इसके बाद वह स्कूल के टॉयलेट को दिखाती है कि देखो कितना गंदा है। इस वजह से हमें नाली में टॉयलेट करने के लिए जाना पड़ता है। आखिर में वह कहती है, ''मोदी जी आप पूरे देश की सुनते हो। मैं भी छोटी बच्ची हूं मेरी भी सुन लो। एक अच्छा सा हमारा स्कूल बनवा दो। बिल्कुल सुंदर सा स्कूल बनवा दो ताकि हमें नीचे टाट पर नहीं बैठना पड़े और मम्मा भी न मारें। अब मैं आपसे क्या बोलूं मोदीजी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।