mob attack Meghalaya CM Conrad Sangma office five security personnel injured - India Hindi News मेघालय मुख्यमंत्री के ऑफिस पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़mob attack Meghalaya CM Conrad Sangma office five security personnel injured - India Hindi News

मेघालय मुख्यमंत्री के ऑफिस पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

भीड़ के हमले में सोमवार को 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सीएम संगमा सुरक्षित हैं। वह अभी भी तुरा में स्थित अपने कार्यालय के अंदर ही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों लोगों ने उनकी ऑफिस को घेर लिया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, तुराMon, 24 July 2023 11:16 PM
share Share
Follow Us on
मेघालय मुख्यमंत्री के ऑफिस पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया, जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सीएम संगमा सुरक्षित हैं। वह अभी भी तुरा में स्थित अपने कार्यालय के अंदर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों लोगों ने उनकी ऑफिस को घेर लिया है। दरअसल, गारो हिल्स स्थित सिविल सोसाइटी ग्रुप तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग कर रहा है। इसे लेकर लोग भूख हड़ताल पर भी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री तुरा स्थित CMO में 3 घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ के पास आई और पथराव करने लगी। सीएमओ तुरा की खिड़कियों पर भी पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस पूरे घटनाक्रम और हंगामे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

CM संगमा ने घायल सुरक्षाकर्मियों का जाना हाल
बताया जा रहा है कि भीड़ ने गेट तोड़ने की भी कोशिश की। इस बीच, सीएम कॉनराड संगमा ने खुद हिंसा में घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया है। वह पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सीएम संगमा के घायल सुरक्षाकर्मियों से बातचीत के वक्त की तस्वीर मीडिया में सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर बैठे हुए हैं। मुख्यमंत्री संगमा उनका हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भीड़ में से कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। 

घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि घोषित
तुरा शहर में तत्काल प्रभाव से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनके इलाज पर आने वाले खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री सचिवालय ने ने कहा, 'तुरा स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय पर आज शाम भीड़ द्वारा किए गए हमले में कम से कम पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। उत्तेजित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।' पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की वीडियो फुटेज देखी जाएगी और दोषियों की पहचान की जाएगी। 

मंत्री के घर पर हाल ही में हुआ था हमला 
कुछ दिनों पहले ही मेघालय के मंत्री अम्पारीन लिंगदोह के घर पर पथराव करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया थी। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगटींगर ने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान टीबोर लिटिंग के रूप में हुई है, जो मल्की का निवासी है। अधिकारी ने कहा कि इस हमले के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है। मंत्री के परिवार के मुताबिक, उन्होंने कांच टूटने की आवाजें सुनीं। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हमलावर ने दो बार पथराव किया जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। इससे कुछ दिन पहले नजदीक के लैतुमख्राह स्थित पुलिस थाने पर हमला कर उसके परिसर में खड़े चार वाहनों को आग लगा दी गई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।