मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मास्टरमाइंड, कोर्ट के कमेंट के बाद BJP ने आप को घेरा
भाजपा ने पूछा है कि अदालत ने शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से इनकार क्यों किया? उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया एंड कंपनी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली है।

दिल्ली सरकार में कद्दावर मंत्री रहे मनीष सिसोदिया शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दई है। यह दावा किया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता इस कथित शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा कि आखिर अदालत ने शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से इनकार क्यों किया? उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया एंड कंपनी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली है।
पूनावाला ने कहा, "अदालत ने कहा कि पेश किए गए सबूतों की समीक्षा करते हुए यह कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं बल्कि इस भ्रष्टाचार नीति के मास्टरमाइंड हैं।" आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई द्वारा आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए गए सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया आप नेता इस पूरे मामले के साजिशकर्ता हैं।
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने कहा कि उनकी रिहाई से चल रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इस केस की प्रगति गंभीर रूप से बाधित हो सकती है।
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि यह पहले से ही तय था कि सरकार की प्रत्येक इकाई, जीओएम और कैबिनेट क्या निर्णय लेने जा रही है। इसका मतलब यह है कि यह पूरा घोटाला सरकार के टॉप पर बैठे व्यक्तियों से पहले ही चर्चा के बाद किया गया। क्योंकि GoM और कैबिनेट द्वारा लिया गया निर्णय मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना नहीं हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।