Maharashtra young couple consumed poison goa end lives opposition marriage families - India Hindi News घरवाले शादी का कर रहे थे विरोध, घर से भागकर गोवा पहुंचा कपल, गेस्ट हाउस में जहर खाकर दी जान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Maharashtra young couple consumed poison goa end lives opposition marriage families - India Hindi News

घरवाले शादी का कर रहे थे विरोध, घर से भागकर गोवा पहुंचा कपल, गेस्ट हाउस में जहर खाकर दी जान

किशोर और सोनाली साउथ गोवा के कोलवा में स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। दोनों ट्रेन से यहां पहुंचे थे। 1 नवंबर को इनकी तबीयत खराब पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पणजीMon, 7 Nov 2022 11:07 AM
share Share
Follow Us on
घरवाले शादी का कर रहे थे विरोध, घर से भागकर गोवा पहुंचा कपल, गेस्ट हाउस में जहर खाकर दी जान

गोवा में पति-पत्नी के जहर खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार वाले उनकी शादी का विरोध कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। माना जा रहा है कि दोनों को उनके परिवार के लोग लगातार परेशान कर रहे थे। ये दोनों महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे। इनकी पहचान 21 साल के किशोर अहेर और 22 वर्षीय सोनाली अहेर के तौर पर हुई है। 

किशोर और सोनाली साउथ गोवा के कोलवा में स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। दोनों ट्रेन से यहां पहुंचे थे। 1 नवंबर को इनकी तबीयत खराब पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पति की उसी दिन मौत हो गई। हालांकि, पत्नी उस वक्त बोलने की हालत में थी। अस्पताल में ही पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया, जिसमें कहा गया कि उनकी शादी को लेकर परिवार वालों के विरोध के चलते यह कदम उठाया।

ट्रेन से गोवा आए थे दोनों: पुलिस इंस्पेक्टर
कोलवा के पुलिस इंस्पेक्टर फिलोमेनो कोस्टा ने कहा कि कपल पिछले हफ्ते की शुरुआत में ट्रेन से गोवा आया था। दोनों दक्षिण गोवा के कोलवा में एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। उन्होंने कहा कि कपल बुधवार को कमरे में ही रहा और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गेस्ट हाउस के एक कर्मचारी ने उन्हें कमरे में बेहोश पाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पति की मौत हो गई।

पत्नी की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान युवक ने की आत्महत्या
वहीं, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी की मौत के बाद से अवसाद में था। थानाधिकारी देवी लाल मीणा के मुताबिक, सुभाष डिंडोर (30) की बीमार पत्नी का लगभग डेढ़ माह पहले निधन हो गया था। उसके दो मासूम बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि सुभाष अपनी पत्नी की याद में अक्सर बारेठ गांव स्थित ससुराल जाता था। वह अपने घर में भी परेशान रहता था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।