lpg cylinder price morbi accident pm narendra modi news t20 world cup 2022 भारत- पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पर पीसीबी का खुलासा, इंस्टाग्राम में क्या हुई थी दिक्कत; सुबह की बड़ी खबरें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़lpg cylinder price morbi accident pm narendra modi news t20 world cup 2022

भारत- पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पर पीसीबी का खुलासा, इंस्टाग्राम में क्या हुई थी दिक्कत; सुबह की बड़ी खबरें

दिवाली के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। फिर चल पड़ा इंस्टाग्राम, क्या हुई दिक्कत। भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का प्लान है? सुबह की बड़ी खबरें...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 1 Nov 2022 08:04 AM
share Share
Follow Us on
भारत- पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पर पीसीबी का खुलासा, इंस्टाग्राम में क्या हुई थी दिक्कत; सुबह की बड़ी खबरें

दिवाली के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। सस्पेंशन ब्रिज से गिरकर घायल लोगों को मोरबी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां आज पीएम नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे। फिर चल पड़ा इंस्टाग्राम, क्या हुई दिक्कत। भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का प्लान है? सुबह की पांच बड़ी खबरें...

एलपीजी सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया
दिवाली के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों (LPG latest price) में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी खबर पढ़ें।

पीएम मोदी के दौरे से पहले मोरबी अस्पताल में रंग-रोगन
गुजरात के मोरबी में केबल तारों वाले ब्रिज के टूटने से मौत का आंकड़ा 134 पार कर गया है। कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायलों को मोरबी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां आज पीएम नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे। इस बीच विपक्ष ने अस्पताल में देर रात पेंटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करके भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट कहा तो आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा के फोटोशूट से पहले की तैयारी करार दिया। पूरी खबर पढ़ें।

दिल्ली में सर्दी में भी ‘अर्बन हीट आईलैंड’ का प्रभाव
दिल्ली में ‘अर्बन हीट आईलैंड’ का प्रभाव देखा जा रहा है। पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जैसे घने बसे इलाके की तुलना में दिल्ली के रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसके पीछे शहरीकरण और प्रदूषण के स्तर में अंतर मुख्य वजह हैं। पूरी खबर पढ़ें।
 

फिर चल पड़ा इंस्टाग्राम, कंपनी ने दूर की 'अकाउंट सस्पेंड' की दिक्कत
पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' में आई परेशानी को कंपनी ने दूर कर दिया है। सोमवार को इंस्टाग्राम में आउटेज हो गया था, जिसके दौरान प्लेटफॉर्म के यूजर्स लॉक हो गए थे और 'अकाउंट सस्पेंड' किए जाने की बात कही जा रही थी। खास बात है कि हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप भी डाउन हो गया था, जहां यूजर्स न ही मैसेज भेज पा रहे थे और न ही हासिल कर पा रहे थे। पूरी खबर पढ़ें।

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का है प्लान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन ओडोनेल ने सोमवार 31 अक्टूबर को दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज खेलने की योजना बना बन रही है। ओडोनेल ने एक टीवी शो में दावा किया कि टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान दो देशों के बीच बात हुई है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इसका दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें।