Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCrackdown on Illegal LPG Refilling in Haldwani 18 Cylinders Seized

प्रशासन की छापेमारी में अवैध गेस सिलेंडर की रिफिलिंग का भंडाफोड़

18 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और उपकरण जब्त नगर आयुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 16 April 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
प्रशासन की छापेमारी में अवैध गेस सिलेंडर की रिफिलिंग का भंडाफोड़

18 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और उपकरण जब्त नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में चला अभियान

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह , पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमें अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करते हुए एक प्रतिष्ठान का भंडाफोड़ किया गया।

वनभूलपूरा क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करती हैं बल्कि कानूनन भी दंडनीय अपराध हैं। मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह ने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या गैर-कानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने हल्द्वानी ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। एसडीएम राहुल ने अवगत कराया कि प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रकार सघन निगरानी और छापेमारी कर जनसुरक्षा सुनिश्चित करता रहेगा। अभियान के दौरान पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पाण्डे, राजस्व उप निरीक्षक नीरज चौहान सहित नगर निगम, राजस्व, पुलिस विभाग की टीम शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें