लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं कराई खालिस्तानी सुखदूल सिंह की हत्या? FB पोस्ट पर क्या बोली पुलिस
बुधवार रात सुक्खा की कनाडा के विनिपेग में हत्या कर दी गई थी। कनाडा के विनिपेग शहर में मारे गए गैंगस्टर और खालिस्तान समर्थक सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की मौत की पुलिस ने पुष्टि कर दी है।

कनाडा में मारे गए गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह गिल की हत्या की जांच जारी है। इसी बीच भारत में पुलिस ने हत्या की जिम्मेदारी लेती पोस्ट में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने से इनकार किया है। गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट के हवाले से दावा किया जा रहा था कि गिल की हत्या बिश्नोई ने कराई है। गुजरात पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की बात से इनकार किया है।
अगस्त से ही अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद बिश्नोई को लेकर पुलिस का कहना है कि फेसबुक पोस्ट में गैंगस्टर की कोई भूमिका नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में साबरमती सेंट्रल जेल एसपी श्वेता श्रीमाली ने बताया, 'यह बात नहीं है कि लॉरेंस ने यहां जेल से पोस्ट किया है। यह संभव है कि उसके नाम से सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट चल रहे हैं और यह संभव है कि उनमें से किसी ने यह पोस्ट किया हो...।'
उन्होंने आगे कहा, 'सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यह न उसकी तरफ से पोस्ट किया गया और न ही उसने ऐसा करने की किसी को सहमति दी, क्योंकि उससे मिलने कोई भी नहीं आया और किसी ने भी उससे सहमति नहीं मांगी थी। उसकी सहमति के बगैर पोस्ट करने वाला कोई भी हो सकता है।'
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 30 अगस्त को आदेश जारी किया था, जिसमें बिश्नोई की जेल में गतिविधि पर रोक लगा दी थी। खास बात है कि बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था।
बंबीहा गैंग से जुड़े थे गिल के तार?
बुधवार रात सुक्खा की कनाडा के विनिपेग में हत्या कर दी गई थी। कनाडा के विनिपेग शहर में मारे गए गैंगस्टर और खालिस्तान समर्थक सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की मौत की पुलिस ने पुष्टि कर दी है। विनिपेग पुलिस का कहना है कि गिल की पहचान कर ली गई है। वह पंजाब के मोगा से था और एक और बड़े गैंगस्टर अर्श दल्ला से जुड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल जांच जारी है। खबरें थीं कि दुनेके के तार बंबीहा गैंग से भी जुड़े हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।