Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala High Court not extend nomination live-in relationship Shiv Sena Eknath Shinde BJP Maharashtra - India Hindi News

बंगाल पंचायत चुनाव से पहले BJP-कांग्रेस को झटका, शिंदे ने फडणवीस संग किया खेला? टॉप-5 न्यूज

टाटा स्टील ने बयान में कहा, 'ओडिशा में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी-2 बिजली संयंत्र में दुर्घटना की सूचना देते हुए हमें दुख हो रहा है। घायलों का इलाज जारी है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 June 2023 01:37 PM
share Share

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 8 जुलाई को होने वाले पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का मंगलवार को आदेश दिया। अदालत ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समय बढ़ाने का फैसला राज्य निर्वाचन आयोग के विवेक पर छोड़ दिया। वहीं, ओडिशा में टाटा स्टील के संयंत्र में भाप रिसाव होने के बाद उसके कुछ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारियों को संयंत्र परिसर के अंदर स्वास्थ्य केंद्र और फिर आगे के इलाज के लिए कटक ले जाया गया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें...

बंगाल पंचायत चुनाव में नामांकन की तारीख नहीं बढ़ेगी
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, 'ऐसे क्षेत्रों में जहां केंद्रीय बलों को तैनात नहीं किया जाता है, वहां यह राज्य पुलिस की जिम्मेदारी होनी चाहिए। SEC को मतदान एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।' पढ़ें पूरी खबर...

लिव-इन रिलेशनशिप को कानून नहीं मानता शादी: HC
केरल हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर अपनी टिप्पणी में कहा कि इसे शादी के रूप में मान्यता नहीं दी जा सकती है। केरल हाईकोर्ट ने कहा कि कानून लिव-इन रिलेशनशिप को शादी के रूप में मान्यता नहीं देता है। अदालत ने कहा कि जब दो व्यक्ति केवल एक समझौते के आधार पर एक साथ रहने का फैसला करते हैं तो वे किसी विवाह अधिनियम के दायरे में आते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

शिवसेना के विज्ञापन पर हंगामा; फडणवीस संग हो गया गेम?
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के बीच एक बार फिर खिंचाव नजर आया है। इस खिंचाव की वजह बना है, प्रिंट मीडिया में छपा वह विज्ञापन, जिसमें मुख्यमंत्री शिंदे और पीएम मोदी की तस्वीर एक साथ प्रकाशित की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुकाबले ज्यादा मशहूर बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश ने मांझी को छोड़ दिया, मंत्री बेटे संतोष सुमन का इस्तीफा मंजूर
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। हम के अध्यक्ष और राज्य के एससी-एसटी वेलफेयर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दोपहर में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर...

टाटा स्टील पावर प्लांट में जोरदार धमाका, 19 घायल
ओडिशा के ढेंकानाल में टाटा स्टील के पावर प्लांट में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ। हादसे की चपेट में आने से 19 कर्मचारी झुलस गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मेरामंडली इलाके में स्थित कोयले से चलने वाले 300 मेगावाट के बिजली संयंत्र में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि भाप पाइप में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख