Karnataka Assembly Elections PM Modi and Yogi among BJP 40 star campaigners Kiccha Sudeep mega roadshow - India Hindi News BJP के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल PM मोदी और योगी, किच्चा सुदीप ने किया रोड शो, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Assembly Elections PM Modi and Yogi among BJP 40 star campaigners Kiccha Sudeep mega roadshow - India Hindi News

BJP के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल PM मोदी और योगी, किच्चा सुदीप ने किया रोड शो

Karnataka Elections: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत सीएम योगी भी शामिल किए गए हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 April 2023 03:21 PM
share Share
Follow Us on
BJP के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल PM मोदी और योगी, किच्चा सुदीप ने किया रोड शो

Karnataka Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। बीजेपी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राज्य के नेता, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, सीएम बोम्मई, प्रह्लाद जोशी समेत कई नेता राज्य भर में प्रचार करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा पहले ही हो चुकी है और यह मई है। 10 मई को मतदान होगा। 13 को परिणाम घोषित किया जाएगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को कर्नाटक के शिगगांव जिले में एक विशाल रोड शो किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। रोड शो के दौरान लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और भाजपा का झंडा लहराया। इससे पहले दिन में, जेपी नड्डा ने सीएम बोम्मई के नामांकन दाखिल करने से पहले कर्नाटक के हुबली में विधायक अरविंद बेलाड के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। 

सीएम बोम्मई आने वाले राज्य चुनावों के लिए आज आधिकारिक तौर पर शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। वह 2008 से इस सीट पर काबिज हैं। उनके साथ नड्डा और अन्य नेता फाइलिंग सेंटर जाएंगे। नामांकन के दौरान कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप उनके साथ रहेंगे। 

किच्चा सुदीप के सपोर्ट से भड़की कांग्रेस
अभिनेता ने मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दिया था, एक ऐसा कदम जिसकी विपक्ष ने भारी आलोचना की थी। इस बीच, शिकारीपुरा के लोग उत्साह से भर गए क्योंकि भाजपा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में रोड शो किया। रोड शो उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस में लौटे जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़-मध्य विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। 

बोम्मई ने मंगलवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में सबसे बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। सीएम बोम्मई ने एएनआई को बताया, "इस बार भारी समर्थन है और मुझे इस बार सबसे बड़े बहुमत से जीतने का भरोसा है।" कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के दलबदल पर, सीएम ने कहा, "कुछ भी नहीं हिला है। एक छोटी सी ईंट भी नहीं बदली है। हम जगदीश शेट्टार की सीट सहित हुबली-धारवाड़ की तीनों सीटें जीतने जा रहे हैं।" 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के कांग्रेस में शामिल होने के कुछ घंटों बाद बीजेपी ने सोमवार को हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की। बीजेपी से जगदीश शेट्टार के इस्तीफे और उनके कांग्रेस में शामिल होने ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल को विधानसभा चुनावों में एक महत्वपूर्ण लड़ाई बना दिया है। 224 सीटों वाली विधानसभा में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।