Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़jaipur airport news spicejet employee slaps cisf viral video sexual harassment

Spicejet Employee Slaps CISF: महिला कर्मचारी को ड्यूटी के बाद घर मिलने बुलाया, CISF कर्मी पर स्पाइसजेट ने लगाए आरोप

Spicejet Employee Slaps CISF: कंपनी ने कहा, 'स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ हुए इस यौन उत्पीड़न के मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रहा है और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है।

लाइव हिन्दुस्तान जयपुरFri, 12 July 2024 05:11 AM
share Share

Spicejet Employee Slaps: जयपुर एयरपोर्ट पर CISF जवान को थप्पड़ मारने के मामले में स्पाइसजेट की तरफ से बयान सामने आ गया है। कंपनी ने कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने की बात कही है। साथ ही साफ किया है कि इस मामले में कंपनी अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़ी है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें नजर आ रहा है कि बातचीत के दौरान एयरलाइन्स की कर्मचारी वर्दी पहने जवान को थप्पड़ मार देती हैं।

क्या बोली कंपनी
स्पाइसजेट ने कहा, 'आज जयपुर एयरपोर्ट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी और एक पुरुष CISF कर्मी शामिल हैं। केटरिंग व्हीकल को गेट से बाहर ले जाने के दौरान ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (BCAS) की तरफ से जारी वैध एयरपोर्ट एंट्री पास धारक हमारी महिला सिक्युरिटी स्टाफ सदस्य के साथ CISF कर्मी की तरफ से अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसमें ड्यूटी के समय के बाद घर पर आकर मिलने के लिए कहना शामिल है।'

कंपनी ने आगे कहा, 'स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ हुए इस यौन उत्पीड़न के मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रहा है और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है। हम हमारी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं।'

महिला हुईं गिरफ्तार
अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में एक विमानन कंपनी की महिला कर्मी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने सीआईएसएफ अधिकारी की शिकायत के आधार पर अनुराधा रानी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है, वहीं विमानन कंपनी ने भी स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और कहा कि वह 'तत्काल कानूनी कार्रवाई' कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अदालत ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने शुरू में कहा था कि रानी खाद्य पर्यवेक्षक (फूड सुपरवाइजर) के रूप में काम करती है, लेकिन विमानन कंपनी ने उसे महिला सुरक्षा कर्मचारी बताया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कावेंद्र सिंह ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।' 

सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि अनुराधा रानी सुबह करीब चार बजे अन्य कर्मचारियों के साथ 'वाहन द्वार' से हवाई अड्डे में प्रवेश कर रही थी तभी सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने उसे वह द्वार का 'उपयोग करने की वैध अनुमति न होने के कारण रोक' दिया। 

सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद महिला को कंपनी के चालक दल के सदस्यों के लिए बने पास के प्रवेश द्वार पर जांच से गुजरने के लिए कहा गया, लेकिन उस समय वहां कोई महिला सीआईएसएफ कर्मी मौजूद नहीं थी। जयपुर हवाई अड्डा थाना प्रभारी राम लाल ने बताया कि एएसआई ने सुरक्षा जांच के लिए एक महिला सहकर्मी को बुलाया, लेकिन बहस बढ़ गई और स्पाइसजेट कर्मचारी ने उसे थप्पड़ मार दिया।

क्या बोली CISF
एएसआई के खिलाफ महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि यह आरोप 'बाद में सोच विचार कर' लगाया गया, क्योंकि उन्होंने आपस में समझौता से इनकार कर दिया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि महिला ने वर्दी पहने अधिकारी पर 'बिना किसी उकसावे' के हमला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें