Indira Gandhi Peace Prize to social organization Pratham for work in the field of education - India Hindi News शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए ‘प्रथम’ को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Indira Gandhi Peace Prize to social organization Pratham for work in the field of education - India Hindi News

शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए ‘प्रथम’ को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था 'प्रथम' को साल 2021 के इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस संस्था की...

Gaurav Kala हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Nov 2021 07:54 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए ‘प्रथम’ को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था 'प्रथम' को साल 2021 के इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुकमणि बनर्जी हैं, जिनके नेतृत्व में संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम शोध कार्य किए हैं।  

इंदिरा गांधी स्मारक न्यास की ओर से जारी बयान के मुताबिक पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने 'प्रथम' को इस पुरस्कार के लिए चुना। 

न्यास ने कहा कि भारत और दुनिया भर में कमजोर तबकों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करने के प्रति समर्पित होने के लिए इस संस्था को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। प्रथम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति के आकलन के लिए प्रतिवर्ष एक रिपोर्ट असर भी जारी की जाती है जिसके आंकड़ों का इस्तेमाल सरकारें भी नीति निर्माण के लिए करती हैं।  

इंदिरा गांधी स्मारक न्यास' द्वारा इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को प्रदान किया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है। 

प्रथम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुकमणि बनर्जी की प्रतिक्रिया 
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं की स्व. इंदिराजी के जन्मदिन के अवसरपर आपने ‘प्रथम’ को इस पुरुस्कार के लायक समझा है| हमारे देश में  शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हुई हैं। सरकार और समाज के संयुक्त प्रयास से प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण तो हुआ है। अब विशेष कर महामारी काल से निकल कर हमें यह सुनिश्चित करना होगा की हर बच्चा विद्यालय में नियमित रूप से जाये और उसकी पढाई मजबूती से हो। शिक्षक और अभिभावकों के साथ “प्रथम” का भी यही प्रयास रहेगा। हम इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट के आभारी हैं कि हमें इस पुरुस्कार के सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।