Govt sanctions armed CISF Central Industrial Security Force cover for Reliance JIO World Centre in Mumbai - India Hindi News CISF के जिम्मे होगी रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर की सुरक्षा, 200 जवान करेंगे निगरानी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Govt sanctions armed CISF Central Industrial Security Force cover for Reliance JIO World Centre in Mumbai - India Hindi News

CISF के जिम्मे होगी रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर की सुरक्षा, 200 जवान करेंगे निगरानी

केंद्र सरकार ने हाल ही में बने रिलायंस जियो टॉवर की सुरक्षा का जिम्मा CISF को देने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 200 जवान रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा हाल ही में बनाए गए...

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान , मुंबई Mon, 21 March 2022 08:52 PM
share Share
Follow Us on
CISF के जिम्मे होगी रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर की सुरक्षा, 200 जवान करेंगे निगरानी

केंद्र सरकार ने हाल ही में बने रिलायंस जियो टॉवर की सुरक्षा का जिम्मा CISF को देने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 200 जवान रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा हाल ही में बनाए गए जियो वर्ल्ड सेंटर- बिजनेस एंड एंटरटेनमेंट सेंटर की निगरानी करेंगे। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित करीब 18 एकड़ जमीन पर बनी ये बिल्डिंग फीफा फुटबॉल फील्ड से करीब 12 गुना और न्यूयॉर्क की एंपायर स्टेट बिल्डिंग से करीब 10 गुना ज्यादा बड़ी है।

रिलायंस की ये तीसरी प्रॉपर्टी होगी जिसे सीआईएसएफ सुरक्षा प्रदान करेगी। इससे पहले नवी मुंबई स्थित रिलायंस आईटी पार्क और गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस रिफाइनरी को CISF की सुरक्षा मिली हुई है। रिलायंस के प्रमोटर मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को पहले ही CRPF की वीआईपी सिक्योरिटी विंग के तहत सुरक्षा मिली हुई है। जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंत तक CISF के करीब 230 जवान सेंटर पर तैनात हो जाएंगे। CISF के जवान इस बल्डिंग को काउंटर टेरेरिज्म कवर प्रदान करेंगे। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच एजेंसी से मिले संभावित आतंकी हमले के इनपुट के आधार पर बिल्डिंग को CISF कवर देने की मंजूरी प्रदान की है।

कहा जा रहा है कि CISF क्विक रिएक्शन टीम की सुविधा के साथ बिल्डिंग की सुरक्षा करेगी। इसका मतलब ये हुआ कि सीआईएसएफ के जवान आधुनिक हथियारों और गाड़ियों के साथ बिल्डिंग और उसके आसपास हमेशा मौजूद रहेंगे। गौरतलब है जियो वर्ल्ड सेंटर देश की बारहवीं ऐसी प्रॉपर्टी होगी जिसे CISF कवर कर रही है। साल 2008 को मुंबई के पांच सितारा होटलों पर हुए आतंकी हमले के बाद सीआईएसएफ एक्ट में बदलाव किया गया था। इसके मुताबिक CISF प्राइवेट कंपनियों की सुरक्षा कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।