Hindi Newsदेश न्यूज़eknath shinde son srikant shinde recites hanuman chalisa and abcd in loksabha - India Hindi News

लोकसभा में हनुमान चालीसा और A, B,C,D सुना दी, तेवर में दिखे एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत

उद्धव ठाकरे गुट पर हमला बोलते हुए श्रीकांत ने कहा कि इन लोगों ने तो हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को जेल में भेज दिया और उन पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया। इस दौरान उन्होंने एबीसीडी भी सुना दी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Aug 2023 09:41 AM
share Share

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार को तीखी बहस हुई। इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर हमला बोला तो वहीं सपा की डिंपल यादव और एनसीपी की सुप्रिया सुले ने सरकार पर निशाने साधे। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का भाषण भी बेहद दिलचस्प रहा। वह तो लोकसभा में ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे और उससे पहले ए,बी,सी,डी सुनाते हुए मोदी सरकार की स्कीमों की जानकारी दी। उद्धव ठाकरे गुट पर हमला बोलते हुए श्रीकांत ने कहा कि इन लोगों ने तो हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को जेल में भेज दिया और उन पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया। 

शेख को जेल, शरद बर्खास्त; BJP ने खींची INDIA के बीच 'अविश्वास' की रेखा

दरअसल उन्होंने अमरावती की सांसद नवनीत राणा का जिक्र किया, जिन्हें जेल जाना पड़ा था। उन्होंने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था, जिस पर गिरफ्तारी हो गई थी। श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप 2019 में किसकी तस्वीरें लगाकर चुनाव जीते थे। फिर आपने धोखा कर दिया और बालासाहेब ठाकरे के विचारों से समझौता कर लिया। उन्होंने कहा कि ठाकरे कहते थे कि शिवसेना को मैं कभी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा और ऐसा हुआ तो अपनी दुकान बंद कर लूंगा। आज इन लोगों ने उनके विचार से कुर्सी के लिए समझौता कर लिया। इन लोगों ने अनैतिक सरकार बनाई थी।

भविष्यवाणी भी की- 2024 में 400 सीटें जीतकर तीसरी बार होगी मोदी सरकार 

श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि शिवसेना और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएंगे। इन लोगों ने 13 करोड़ वोटरों के साथ गद्दारी कर ली। श्रीकांत शिंदे ने इस दौरान 2024 को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि 2018 में जब अविश्वास प्रस्ताव आया था तो एनडीए की सीटें 2019 में बढ़ गई थीं। अब एक बार फिर से ये लोग अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं और अब एनडीए के सांसदों की संख्या 400 के पार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने तो अब नाम ही बदल लिया है क्योंकि UPA के कारनामों से जनता आजिज आ चुकी थी। पुरानी यादें लोगों के जेहन से मिट जाएं, इसलिए नाम ही बदल लिया।
 
'तब B का मतलब बोफोर्स था और अब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'

शिंदे ने कहा कि इनके गठबंधन में तो हर नेता पीएम इन वेटिंग है। सबको लगता है कि मैं पीएम बन जाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गठबंधनों की नहीं बल्कि स्कीम बना स्कैम की है। इस दौरान उन्होंने A से Z तक यूपीए और एनडीए के शासन की तुलना की। उन्होंने कहा कि हमारे यहां A का मतलब आत्मनिर्भर भारत है और उनके यहां इसका अर्थ आदर्श स्कैम था। बोफोर्स होता था और अब बी का मतलब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है। वहीं विपक्षी महागठबंधन का हिस्सा एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 9 साल में 9 सरकारें गिराई हैं। ये लोग लोकतंत्र पर प्रवचन करते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख