बिना जमानत कोर्ट ने क्यों दी मनीष सिसोदिया को राहत, पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
आम आदमी पार्टी (आप) के दूसरे सबसे बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से बिना जमानत अंतरिम राहत मिली है। पढ़िए देश दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में खाप पंचायत ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। वहीं गाजियाबाद और आसपास के इलाके में आतंक का पर्याय बन गए 50 हजार के इनामी बदमाश विशाल उर्फ मोनू को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के दूसरे सबसे बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के सात जून को होने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का गेंदबाजी आक्रमण अभी भी रहस्य बना हुआ है। पढ़ें देश और दुनिया की 5 बड़ी खबरें..
पहलवानों के यौन शोषण मामले में राकेश टिकैत की खुली चेतावनी, 9 जून तक बृजभूषण सिंह को करें गिरफ्तार, नहीं तो...
महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में खाप पंचायत ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई खाप पंचायत में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता भी जुटे। मंच से राकेश टिकैत ने साफ कहा कि यदि नौ जून तक केंद्र सरकार बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं करती है, तो हम आंदोलन करने के लिए जंतर-मंतर जाएंगे। साथ ही, पहलवानों पर दर्ज की गई एफआईआर को भी रद्द करने की मांग की। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ''केंद्र सरकार के पास 9 जून तक का समय है। हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे। पहलवानों पर लगे मुकदमे वापस हों और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो।
दुजाना के बाद एक और बड़े बदमाश को UP पुलिस ने मार गिराया, NCR में बन गया था आतंक
गाजियाबाद और आसपास के इलाके में आतंक का पर्याय बन गए 50 हजार के इनामी बदमाश विशाल उर्फ मोनू को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। मोनू मुरादनगर क्षेत्र में हुए विद्युत निगम के ठेकेदार नवीन भारद्वाज और मोबाइल कारोबारी मुकेश गोयल की हत्या में फरार चल रहा था। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला एमएमजी अस्पताल रेफर किया गया है। पिछले ही महीने एनसीआर के एक और कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को यूपी पुलिस ने मेरठ में मार गिराया था।
98 दिन बाद जेल से निकल घर जाएंगे मनीष सिसोदिया, बिना जमानत कोर्ट ने दी राहत; क्या शर्तें
आम आदमी पार्टी (आप) के दूसरे सबसे बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए घर जाने की इजाजत मिली है। तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया 3 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घर पर रहकर पत्नी और परिवार के साथ मुलाकात कर पाएंगे। हालांकि, इस दौरान वह कस्टडी में ही रहेंगे।
क्या अश्विन को WTC फाइनल में नहीं मिलेगी जगह? ऑस्ट्रेलिया कोच डेनियल विटोरी ने बताई बड़ी वजह
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के सात जून को होने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का गेंदबाजी आक्रमण अभी भी रहस्य बना हुआ है। कंगारू बल्लेबाज भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का सामना करने की तैयारी कर रहा है मगर हाल ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 25 विकेट चटकाने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि भारत के पास मौजूद कई विकल्प के कारण अश्विन टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।
बाहुबली पिट जाती तो ऐसा होता राजामौली का हाल, 24% की ब्याज पर उधार लिए थे ₹400 करोड़
फिल्म मेकिंग एक महंगा बिजनेस है इस बात में कोई दोराय नहीं। निर्देशक एस.एस. राजामौली आज वो नाम बन चुके हैं जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। साल 2015 में जब राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' रिलीज हुई तो यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही। फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती लीड रोल में थे। 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और इसके दूसरे पार्ट ने तकरीबन 500 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से कमाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बाहुबली' फिल्म बनाने के लिए राजामौली को कर्ज लेना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।