योगी सरकार 2.0 में किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता? 2024 पर होगा भाजपा का फोकस
उत्तर प्रदेश में भावी सरकार में भाजपा नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दे सकती है। नए मंत्रिमंडल के गठन में भविष्य की भाजपा को तैयार करने के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति को भी ध्यान में रखा जाएगा।...

उत्तर प्रदेश में भावी सरकार में भाजपा नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दे सकती है। नए मंत्रिमंडल के गठन में भविष्य की भाजपा को तैयार करने के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति को भी ध्यान में रखा जाएगा। नये मंत्रियों से सामाजिक समीकरण तो साधे ही जाएंगे, लेकिन उनकी शैक्षणिक योग्यता को भी ध्यान में रखा जाएगा।
चुनाव हार जाने और पार्टी छोड़कर जाने के कारण लगभग एक दर्जन मंत्री पहले से ही कम हो गए हैं। अब नए समीकरणों को ध्यान में रखकर कुछ और मंत्रियों को कम किया जा सकता है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को साढ़े पांच घंटे से ज्यादा चली बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं अन्य नेताओं के साथ नई सरकार के गठन को लेकर लंबा मंथन किया है।
सूत्रों के अनुसार, नई सरकार के गठन में पार्टी प्रदेश संगठन के सभी छह क्षेत्रों को समुचित प्रतिनिधित्व देने के अलावा जातीय संतुलन साधने का काम तो करेगी। साथ ही इन चुनावों में आए नए वर्ग को भी सरकार में स्थान देने और संभावित समर्थक वर्ग को भी ध्यान में रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व नई सरकार में लगभग आधे नए चेहरे रखने के पक्ष में है। प्रदेश नेतृत्व भी इससे लगभग सहमत है, लेकिन अभी एक दौर की बैठक और होगी।
संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल ने नड्डा से मुलाकात की
इस बीच गुरुवार को भाजपा के दोनों सहयोगी दलों निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और अपना दल की नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की है। इन मुलाकातों में भाजपा के यूपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। इन दोनों नेताओं के साथ राज्य सरकार में हिस्सेदारी को लेकर चर्चा हुई है।
विधान परिषद सीटों के लिए भी विचार-विमर्श
भाजपा केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व की बुधवार रात तक चली बैठक में यूपी की विधान परिषद सीटों के लिए भी विचार विमर्श का काम पूरा कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिन में सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए जाएंगे। इसके पहले तय किए गए उम्मीदवारों को भी अलग से सूचना दे दी जाएगी, ताकि वह समय पर अपना नामांकन दाखिल कर सकें। होली के बाद 20 मार्च को विधायक दल की बैठक होने की संभावना है, जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के भी शामिल होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।