Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsNTPC Coal Transport Disrupted as MGR Track Repair Continues After Accident

एमजीआर ट्रैक को चालू होने में दो दिन और लगेगा

बरहेट में ललमटिया से फरक्का तक का एमजीआर ट्रैक अभी भी मरम्मत के अधीन है। कोयला ढुलाई पिछले चार दिनों से बाधित है। एनटीपीसी प्रबंधन मलबा हटाने के लिए क्रेन और श्रमिकों की मदद ले रहा है। हाल ही में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 5 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
एमजीआर ट्रैक को चालू होने में दो दिन और लगेगा

बरहेट। ललमटिया से फरक्का तक गई एमजीआर ट्रैक (पटरी) को चालू करने में अभी भी कमसे कम दो दिनों का समय लग सकता है। एनटीपीसी प्रबंधन लाइन से मलबा हटाने के लिए युद्धस्तर पर जुटा है। 140 टन क्षमता का क्रेन के अलावा 50 से अधिक मजदूरों को भी लगाया है। उधर, घटनास्थल पर एमजीआर ट्रैक से मलबा हटाने व क्षतिग्रस्त ट्रैक को मरम्मत करने का काम शुक्रवार को भी जारी रहा। क्षतिग्रस्त पटरी को हटाकर करीब 13 मीटर तक नई पटरी बिछाने का काम हो चुका था। समाचार भेजे जाने तक आगे कार्य जारी था। एमजीआर ट्रैक पर चार दिनों से कोयला ढुलाई ठप

बरहेट। बीते चार दिनों से ललमटिया से फरक्का एनटीपीसी को कोयला ढुलाई बाधित है। रोजाना औसतन तीन खेप में तीन रैक (47 डिब्बे)कोयला ढुलाई ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी को होती है। एक रैक में सामान्यत: 2880 टन कोयला लोड होता है। एक दिन में आमतौर पर ललमटिया से तीन बार कोयला लोड मालगाड़ी फरक्का एनटीपीसी जाती है। बीते एक अप्रैल की अहले सुबह दो मालगाड़ी की टक्कर में दो लोको पायलट की मौत हो गई थी। एक लोको पायलट समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में मालगाड़ी के तीन इंजन व नौ डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें