Bengali youth in Odisha district suicide villagers disapprove of his marriage with tribal girl - India Hindi News कोया जनजाति की लड़की से की शादी, कंगारू कोर्ट के फैसले के बाद युवक ने दी जान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Bengali youth in Odisha district suicide villagers disapprove of his marriage with tribal girl - India Hindi News

कोया जनजाति की लड़की से की शादी, कंगारू कोर्ट के फैसले के बाद युवक ने दी जान

बंगाल के एक युवक ने कोया जनजाति की लड़की से प्रेम विवाह किया। इसके बाद लड़की के घरवाले उसे बहाने से अपने गांव ले गए और कंगारू कोर्ट में शादी को अमान्य करार दिया। युवक ने खुदकुशी कर ली।

Ankit Ojha देवव्रत मोहंती, हिंदुस्तान टाइम्स, भुवनेश्वरWed, 25 May 2022 04:04 PM
share Share
Follow Us on
कोया जनजाति की लड़की से की शादी, कंगारू कोर्ट के फैसले के बाद युवक ने दी जान


कोया जनजाति की 20 साल की लड़की से शादी करने के 9 दिन बाद ही बंगाल के मलकानगिरि के रहने वाले युवक ने जहर खाकर जान दे दी। लड़की के गांव में कांगारू पंचायत की गई थी जिसमें यह फैसला होना था कि शादी को मान्यता दी जाएगी या नहीं। राजमिस्त्री का काम करने वाले युवक को सोमवार सुबह डॉक्टरों ने मलकानगिरि जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि उसने कीटनाशक खाया थआ। 

मृत युवक के परिवार का कहना है कि वह कुछ समय पहले 21 साल की कोया लड़की से प्यार में पड़ गया। जब लड़की के परिवारवाले नहीं तैयार हुए तो उन दोनों ने भागकर नोटरी के सामने 14 मई को शादी कर ली। अगले दिन उन्होंने एक स्थानीय मंदिर में शादी की। 

युवक के रिश्तेदार ने कहा, 16 मई को लड़की के परिवारवाले युवक के घर गए थे और लड़की को लेकर अपने गांव चले गए। उन्होंने कहा था कि लड़की की मां बीमार है।  इसलिए युवक को लगा कि थोड़ी देर में वह वापस आ जाएगी लेकिन शाम तक लड़की वापस नहीं लौटी। कुछ दिन तक वे लोग टालते रहे और तब तक उन्होंने शादी को मान्यता देने के लिए पंचायत बुलाई। 

इस पंचायत में लगभग 200 कोया जनजाति के लोग एक्तर हुए और फैसला हुआ कि लड़की बंगाली लड़के से नहीं मिल सकती है।  इसके बाद लड़का दुखी होकर गांव लौटा और कीटनाशक खा लिया। युवक के परिवार ने कहा, लड़की को भी उसके परिवारवालों ने मारा पीटा। शादी के बाद उन्होंने मलकानगिरि के थाने में इंस्पेक्टर से सुरक्षा की मांग भी की थी। 

मलकानगिरि के इंस्पेक्टर रिगन किंडो ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है लेकिन लड़के के परिवार ने लड़की के परिवार पर कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।