एयरपोर्ट पर 80 साल की दिव्यांग महिला के साथ बदसलूकी! जांच के दौरान उतारने पड़े कपड़े
नगालैंड की एक विकलांग महिला को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अपने अंडरगारमेंट उतारने पड़ गए। वह व्हीलचेयर पर सिक्यॉरिटी चेक के लिए पहुंची थी। सर्जरी के बाद लगी हिप प्लेट की वजह से CISF को शक होने

नगालैंड की एक विकलांग महिला को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अपने अंडरगारमेंट उतारने पड़ गए। वह व्हीलचेयर पर सिक्यॉरिटी चेक के लिए पहुंची थी। सर्जरी के बाद लगी हिप प्लेट की वजह से CISF को शक होने लगा। इसके बाद सीआईएसएफ ने जांच के लिए कथित तौर पर महिला के अंडरगारमेंट उतरवा दिए।
महिला की बेटी मानवशास्त्री डोली किकोन ने बाद में ट्वीट किया और कहा कि सीआईएसएफ की टीम ने महिला की केयरटेकर के साथ भी बदलसलूकी की। उन्होंने कहा कि केयरटेकर ने जब शिकायत करने की कोशिश की तो उसके साथ भी बदसलूकी की गई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'बेहद शर्मनाक है कि मेरी 80 साल की मां के जबरदस्ती कपड़े उतरवाए गए। ऐसा क्यों हुआ?'
एयरपोर्ट अधइकारियों ने स्वीकार किया है कि सीआईएसफ के जवानों को संवदेनशील होना चाहिए था। चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर ने कहा, 'घटना के कुछ देर बाद ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने सीआईएसएफ के अधिकारियों ने महिला से बात की। हमने उनकी केयरटेकर से भी बात की। इसके बाद वे गोएयर की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। हमारी बातचीत के बाद वे संतुष्ट दिखायी दे रही थीं।'
एयरपोर्ट चीफ ने कहा कि मामले का हल निकलने से पहल यह ट्वीट किया गया था। एयरपोर्ट के सूत्रों ने कहा कि कई ऐसे मामले आते हैं जब व्हीलचेयर या फिर रेक्टम में छिपाकर सोने की तस्करी की जाती है। इसी वजह से सीआईएसएफ के कर्मचारी ज्यादा सतर्क रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।