Assam AIUDF MLA Aminul Islam demands ban on RSS and Bajrang Dal - India Hindi News 'PFI से हजार गुना ज्यादा खतरनाक RSS और बजरंग दल', AIUDF विधायक ने बैन लगाने की रखी मांग, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Assam AIUDF MLA Aminul Islam demands ban on RSS and Bajrang Dal - India Hindi News

'PFI से हजार गुना ज्यादा खतरनाक RSS और बजरंग दल', AIUDF विधायक ने बैन लगाने की रखी मांग

एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम ने कहा, 'पीएफआई जिनता खतरनाक संगठन है उससे हजार गुना ज्यादा खतरनाक संगठन आरएसएस और बजरंग दल है। इस तरह के और भी अतिवादी संगठन हैं जो मॉब लिंचिंग करते हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गुवाहाटीSat, 24 Dec 2022 09:51 PM
share Share
Follow Us on
'PFI से हजार गुना ज्यादा खतरनाक RSS और बजरंग दल', AIUDF विधायक ने बैन लगाने की रखी मांग

असम में AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम ने आरएसएस और बजरंग दंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अमीनुल ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते कहा, 'पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो ठीक है। लेकिन इससे हजार गुना ज्यादा खतरनाक संगठन तो आरएसएस और बजरंग दल हैं, उनको भी बैन करना चाहिए। ऐसा करने पर ही हिन्दुस्तान में भाईचारा और शांति कायम हो पाएगी।' 

एआईयूडीएफ विधायक ने कहा, 'पीएफआई जिनता खतरनाक संगठन है उससे हजार गुना ज्यादा खतरनाक संगठन आरएसएस और बजरंग दल है। इस तरह के और भी अतिवादी संगठन हैं जो मॉब लिंचिंग करते हैं। धर्म के नाम पर किसी को मार देते हैं। ये दूसरे धर्म के लोगों की पिटाई करते हैं और उनसे जुड़ी चीजों के साथ तोड़फोड़ भी करते हैं।'

'...इनके सदस्य तो ISI एजेंट भी निकले'
अमीनुल इस्लाम यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने दावा किया कि बजरंग दल दल और आरएसएस के बहुत सारे सदस्य तो पाकिस्तान की आईएसआई के एजेंट निकले हैं। उन्होंने कहा, 'यूपी, बिहार, राजस्थान या मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग की जो घटनाएं हुई हैं उनमें उन्हीं के सदस्य शामिल रहे हैं जो मजहब के नाम पर दूसरे मजहब के लोगों को मार गिराते हैं।'

बयानबाजी से तनाव पैदा करने की कोशिश: अमीनुल
AIUDF नेता ने कहा कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ये लोग मस्जिदों पर हमले करते हैं। दूसरे धर्म के लोगों को छेड़ते भी हैं। ये लोग ऐसी बयानबाजी करते हैं जिससे आपसी भाईचारा में तनाव पैदा होता है। ये लोग किसी मुसलमान को अकेले में पाते हैं तो जय श्रीराम बोलकर उन्हें मार गिराते हैं। ऐसी घटनाएं हुई हैं। जब तक इन लोगों को भाजपा सरकार का समर्थन मिलता रहेगा तब तक उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। इसीलिए ये लोग मर्डर करने बाद भी सही-सलामत रह रहे हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।