Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़200 rupees lpg cylinder subsidy announcement soon by narendra modi government - India Hindi News

LPG सिलेंडर 200 रुपये सस्ता करने की तैयारी में मोदी सरकार, 2024 चुनाव से पहले होगा बड़ा दांव

आम चुनाव की तैयारियों में जुटी केंद्र सरकार जनता को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में बड़ी राहत दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की जा सकती है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 09:16 AM
share Share

आम चुनाव की तैयारियों में जुटी केंद्र सरकार जनता को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में बड़ी राहत दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की जा सकती है। यह राहत सरकार सिलेंडर पर सब्सिडी के तौर पर देगी। पिछले दिनों भी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आई थी कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम में इजाफा कर सकती है और एलपीजी सिलेंडरों की कीमत घटाई जा सकती है। दरअसल सरकार सब्सिडी देने जैसा फैसला अभी से ही इसलिए करना चाहती है ताकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी इसका फायदा मिल सके। इन तीनों राज्यों में इसी साल के नवंबर तक विधानसभा के इलेक्शन होने वाले हैं। इसके अलावा तेलंगाना में भी इसी साल चुनाव होने हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में भी महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठाने की बात कही थी। उसके बाद यह फैसला होना उसी कड़ी में देखा जा रहा है। खबर है कि केंद्र सरकार की ओर से इस पर फैसला ले लिया गया है और कभी भी इसके बारे में ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सरकार इसके जरिए विपक्ष के एक दांव की काट कर सकेगी, जो उसे महंगाई के मोर्चे पर घेरता रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिलेंडरों की महंगाई को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया था और उसका असर भी दिखा था। ऐसे में लोकसभा चुनाव और उससे पहले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पहले ही महंगाई से बड़ी राहत देने की तैयारी कर चुकी है। 

PM मोदी ने लाल किले से किया था महंगाई से राहत दिलाने का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि बीते एक साल में हमने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। लेकिन हम इतने पर ही रुकने वाले नहीं हैं। मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। पीएम मोदी ने महंगाई रोकने के उपायों को लेकर कहा था कि हमारी स्थिति दुनिया से अच्छी है, इतने से ही संतोष नहीं कर सकते। हमें देशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुछ और कदम उठाने हैं और हम ऐसा करके रहेंगे। प्रधानमंत्री ने यह वादा ऐसे समय में किया था, जब जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 7.44 फीसदी पहुंच गई थी। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने भी वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई के अनुमान को बढ़ाकर 5.4 फीसदी करने का फैसला लिया है। 

कोरोना और यूक्रेन युद्ध का पीएम ने दिया था हवाला

उन्होंने दुनिया का हवाला देते हुए कहा था, 'दुनिया अब भी कोरोना महामारी के असर से पूरी तरह उबरने के लिए प्रयास कर ही रही है। इसी बीच युद्ध ने एक और समस्या खड़ी कर दी है। पूरी दुनिया ही महंगाई के संकट से जूझ रही है। हमारी स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन हम इतने से ही संतोष नहीं कर सकते। हमें जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुछ और कदम उठाने होंगे और मैं यही नहीं रुकूंगा। इसके लिए प्रयास करूंगा।' लाल किले से उनके भाषण के बाद से ही महंगाई में राहत वाले कुछ फैसलों की उम्मीद की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें