Hindi Newsदेश न्यूज़Shivraj Singh Chauhan found broken seat in flight, DGCA came into action Answer sought from Air India

शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में टूटी सीट मिलने से हरकत में आया DGCA, एयर इंडिया से मांगा जवाब

  • Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान फ्लाइट में असुविधा का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनकी शिकायत के बाद DGCA हरकत में आ गया है। उन्होंने इस पूरी घटना पर एयर इंडिया से जवाब मांगा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में टूटी सीट मिलने से हरकत में आया DGCA, एयर इंडिया से मांगा जवाब

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी हुई सीट मिलने का नागरिक उड्डयन महानिदेशालय हरकत में आ गया है। DGCA ने इस पूरे मामले पर एयर इंडिया से जवाब मांगा है। शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए खराब गुणवत्ता देने के लिए एयर इंडिया की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्हें टूटी और धंसी हुई सीट दी गई थी। क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बात रखते हुए कृषि मंत्री ने लिखा,'मुझे बैठने में असुविधा होने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा किराया वसूलने के बाद उन्हें खराब और असुविधाजनक सीटों पर बैठाना अनैतिक नहीं है? क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?'

ये भी पढ़ें:शिवराज को फ्लाइट में टूटी हुई सीट पर करनी पड़ी यात्रा, बोले-नहीं सुधरी Air India
ये भी पढ़ें:जट यमला पगला दीवाना; गाने पर पत्नी के साथ झूमकर नाचे शिवराज सिंह चौहान- VIDEO

केंद्रीय कृषि मंत्री के इस बयान के बाद विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए ने केंद्रीय मंत्री द्वारा उठाए गए इस मुद्दे की तरफ ध्यान दिया है। हमने टूटी हुई सीटों को लेकर एयर इंडिया से जवाब मांगा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर तुरंत एयर इंडिया से बात की है और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हमारी ओर से डीजीसीए इस पूरे मामले पर तुरंत गौर करेगा और मैंने व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर कृषि मंत्री से बात की है। इसके अलावा मंत्रायल ने इस मामले में एयर इंडिया से सीईओ कैंपबेल विल्सन से भी बात की है।

सिविल एविएशन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने एयर इंडिया के सीईओ को इस मामले को प्राथमिकता के साथ संभालने के लिए कहा है।

एयर इंडिया की तरफ से भी माफी जारी करते हुए कहा गया है कि एयर इंडिया को भोपाल से दिल्ली की उड़ान में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है। जो कुछ भी हुआ वह एयर इंडिया के उस मानक को नहीं दर्शाता, जिसे हम अपने मेहमानों को देने का प्रयास करते हैं। ऐसी कोई भी घटना दोबारा न हो इसलिए हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें