Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़shivraj sing chauhan danced with wife sadhana singh on son marriage

जट यमला पगला दीवाना; गाने पर पत्नी के साथ झूमकर नाचे शिवराज सिंह चौहान, मौका भी खास- VIDEO

Shivraj Sing Chauhan Son Marriage: शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो और तस्वीरों में दोनों ही फुल मस्ती के मूड में लग रहे हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
जट यमला पगला दीवाना; गाने पर पत्नी के साथ झूमकर नाचे शिवराज सिंह चौहान, मौका भी खास- VIDEO

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों फुल मस्ती के मूड में हैं। ऐसा हो भी क्यों ना, इसके लिए मौका भी खास है। इन दिनों उनके छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी की रस्में हो रही हैं। शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह इन रस्मों को निभाने में जुटे हैं। इनमें हल्दी की रस्म की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

shivraj sing chauhan son marriage

इस रस्म में शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ 'जट यमला पगला दीवाना' गाने पर पत्नी के साथ झूमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शिवराज सिंह चौहान बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Shivraj Singh Chouhan Son Marriage

12 फरवरी को एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया- आज बेटे कुणाल के विवाह के मौके अवसर पर सनातन परंपरा अनुसार विधिपूर्वक मंडप की स्थापना की गई। मैंने, धर्मपत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ षोडशोपचार विधि से वेद मंत्रों के साथ पूजन किया।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा- इस मौके पर हमनें भगवान गणेश, अंबिका और वरुण पूजन के साथ मंडपांग देवता (ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, कूर्म, अनंत, वाराह, विश्वकर्मा एवं वास्तु देव) की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंडप की रक्षा के लिए त्रिसूत्रीकरण कुणाल के फूफा जी द्वारा संपन्न कराया गया।

shivraj sing chauhan son marriage

शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- विवाह में हल्दी की रस्म की खास अहमियत है। आज परिवार की सभी मातृशक्ति और वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की। इसके बाद बुआ जी ने शुभ रक्षा सूत्र ‘कंगन डोरा’ बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। पूरा कार्यक्रम मधुर संगीत और हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें