Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़sheikh Abdul rashid appeal to Kashmiri give me 25 seats in jammu and Kashmir election Modi ji dance to my tune

मुझे 20-25 सीट दे दो, मोदीजी को अपने इशारे पर नचाऊंगा; अब्दुल राशिद की कश्मीरियों से अपील

  • टेरर फंडिंग केस में जेल की सजा काट रहे बारामूला लोकसभा सीट जीतकर सभी को चौंकाने वाले राशिद ने कश्मीर की जनता से अपील की है कि अगर वे उनकी पार्टी को 20 से 25 सीटें दे दें तो वे मोदीजी को अपने इशारे पर नचाएंगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 04:05 AM
share Share

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में 61 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर चुनाव में भाजपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी जैसे दिग्गजों के अलावा अब्दुल राशिद की पार्टी एआईपी भी मैदान में है। टेरर फंडिंग केस में जेल की सजा काट रहे बारामूला लोकसभा सीट जीतकर सभी को चौंकाने वाले राशिद ने कश्मीर की जनता से अपील की है कि अगर वे उनकी पार्टी को 20 से 25 सीटें दे दें तो वे महज तीन साल के भीतर कश्मीर मुद्दे को खत्म कर देंगे और मोदीजी को अपने इशारे पर नचाएंगे।

अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रमुख शेख अब्दुल राशिद ने दावा किया है कि अगर जम्मू-कश्मीर के लोग उनकी पार्टी को मौजूदा विधानसभा चुनावों में 20-25 सीटें दें तो वह तीन साल में कश्मीर मुद्दे को सुलझा लेंगे। टेरर फंडिंग मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद इन दिनों जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार अभियान में जुटे हैं।

राशिद ने ईटी से बातचीत में कहा, "मैं तीन साल में कश्मीर मुद्दे को सुलझा सकता हूं, लेकिन कश्मीरियों को मुझे 20 से 25 सीटें देनी होंगी। मुझे ताकत दो। मैं मोदीजी को अपने इशारों पर नचाऊंगा। मुझे ताकत मिलेगी तो ही कुछ कर पाऊंगा, अगर नहीं तो कैसे होगा?" उन्होंने कहा कि 22 दिन की अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद उन्हें वापस जेल जाने का डर नहीं है। "मैं उसी तरह तिहाड़ जेल वापस जाऊंगा जैसे बाहर आया था। अगर इससे मेरे लोगों का दर्द और तकलीफ कम होती है तो मैं अगले 50 साल तक जेल में रहने को तैयार हूं।"

उमर, मुफ्ती और सज्जाद लोन पर भी निशाना

बारामूला लोकसभा सीट में उमर अब्दुल्ला को मात देकर संसद पहुंचने वाले राशिद ने उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर इन नेताओं ने तिहाड़ जेल में सिर्फ छह महीने बिताए होते तो अनुच्छेद 370 पर बात तक करने की हिम्मत नहीं करते। उन्होंने कहा, "वे नई दिल्ली के एजेंट हैं और विडंबना यह है कि वे मुझपर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझे जेल में रहने के दौरान भी लोकसभा चुनाव में लगभग पांच लाख वोट मिले।" राशिद ने यह भी शिकायत की कि पिछले पांच वर्षों में जब वह जेल में थे, तब किसी भी क्षेत्रीय दल या उनके नेताओं ने उनसे या उनके परिवार से मिलने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, "चुनाव जीतने के बाद भी वे कभी मेरे घर नहीं आए। उन्होंने मुझे अलग-थलग कर दिया।"

उमर और सज्जाद लोन की हार की भविष्यवाणी

गंदेरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे उमर अब्दुल्ला और हंदवाड़ा और कुपवाड़ा से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन के सभी सीटों से हारने की भविष्यवाणी करते हुए राशिद ने कहा, "वे मेरी मौजूदगी से डरे हुए हैं और इसीलिए वे दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे है, लेकिन लोग अब उनके धोखे को समझ रहे हैं और महसूस कर रहे हैं कि एआईपी ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें