विदेशों से हो रही किसान नेताओं को फंडिंग, आंदोलन पर रवनीत बिट्टू का विवादित बयान
- केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणी की है। राजस्थान में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान नेताओं को विदेशों से फडिंग आती है, जिस वजह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणी की है। राजस्थान में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान नेताओं को विदेशों से फडिंग आती है, जिस वजह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर फसल पर एमएसपी दी गई है। पंजाब व हरियाणा में सभी फसलों पर एमएसपी दी जाती है। पंजाब का कोई किसान निराश नहीं हैं, वह बहुत खुश हैं। किसानों के पास इतना समय कहां कि वह अपने खेतों का काम छोड़ प्रदर्शन करें।
ये सब कुछ किसान नेताओं की वजह से हो रहा हैं, जिन्हें विदेश से फडिंग आ रही है। रवनीत बिट्टू ने किसानों को कहा कि अगर आप सिर्फ मिलने व बातचीत करने दिल्ली जा रहे हैं तो कोई आपको नहीं रोकेगा। लेकिन अगर बम लेकर, हथियार व किरपान लेकर जाते हैं तो हर कोई आपको रोकेगा। उन्होंने कहा कि कुछ किसान लीडर हैं, जो पहले कहते थे कि हम किसी पार्टी के साथ नहीं है। भाजपा सरकार हमे आगे नहीं आने देती है। लेकिन अब आपने देखा ही है कि देश की संसद जहां पर है, वहां भाजपा की सरकार है। सेशन चल रहा है। उसी दौरान किसान नेता दिल्ली भी गए। संसद के अंदर गए और राहुल गांधी से एक बार नहीं, दो बार संसद में जाकर मिले।
किसानों को गुमराह कर रहे हैं
बिट्टू ने कहा कि किसान नेता पंजाब के किसानों को गुमराह कर रहे हैं। आज पंजाब में क्या हालात है। गडकरी साहब ने पंजाब सरकार को पत्र लिखा है। कोई भी नेशनल हाईवे हो, कोई एयरपोर्ट हो या रेलवे ट्रैक यह लोग एक भी इंच भी नहीं बनने देते है। ब्लैकमेल कर रहे हैं। किसान जमीन देने को तैयार है लेकिन यह चंद किसान नेता उन्हें भड़काते हैं, जबकि इन प्रोजेक्टों से पंजाब का फायदा होगा।
केंद्र में आपकी सरकार है, जांच करवा लो: डल्लेवाल
वहीं किसानों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर किसान नेता भड़क गए हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र में आपकी सरकार है। आपको फंडिंग की जांच करानी चाहिए। सारी बात साफ हो जाएगी। किसान अपने हक की लडाई लड़ रहे हैं और केंद्र सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं।