किसान आंदोलन 2.0 की आहट, एकनाथ शिंदे की शरद पवार से मुलाकात पर हलचल; टॉप-5
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन यह मुद्दा उठाया गया। राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने शून्यकाल में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज, दोनों देने की मांग उठाई।
संसद के दोनों सदनों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठा है। इस बीच सरकार ने 2012 में तैयार एक अंतर-मंत्रालयी समूह की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई मामला नहीं बनता है। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात करने पहुंच गए। अचानक हुई इस मीटिंग ने राज्य का सियासी पारा बढ़ा दिया था। खबरें हैं कि इस दौरान दूध और चीनी मिल जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
किसान आंदोलन 2.0 की आहट, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान; ये प्लान
भारत में किसान आंदोलन 2.0 की आहट सुनाई दे रही है। खबर है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भी घोषणा की है। खास बात है कि राजधानी दिल्ली में साल 2021 में गणतंत्र दिवस के दौरान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था, जिसके चलते भारी हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई थीं। पढ़ें पूरी खबर...
अभी विशेष दर्जा नहीं पाएगा बिहार, नीतीश की पार्टी से सरकार का इनकार
संसद में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठी, लेकिन सरकार ने ऐसे किसी भी प्लान से इनकार कर दिया है। खास बात है कि NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता दल (यूनाइटेड) भी इसकी मांग करते रहे हैं। सरकार की तरफ से मना किए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जमकर निशाना साधा है और कहा कि बिहार को विशेष राज्य और विशेष पैकेज दोनों ही चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
शाह बोले- पवार हैं सरगना, अगले ही दिन मिलने पहुंचे शिंदे; क्या हुई बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात करने पहुंच गए। अचानक हुई इस मीटिंग ने राज्य का सियासी पारा बढ़ा दिया था। खबरें हैं कि इस दौरान दूध और चीनी मिल जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। खास बात है कि दोनों नेताओं के बीच मीटिंग ऐसे समय पर हुई है, जब एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पवार को भ्रष्टाचार का 'सरगना' करार दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर...
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल से लिखित नोट दाखिल करने के निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दलीलों पर संक्षिप्त नोट दाखिल करने को कहा है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की अदालत ने सुब्रमण्यम स्वामी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसके लिए 4 हफ्ते की मोहलत दी। अदालत ने कहा कि इसके बाद लिखित दलीलें 15,000 रुपये के शुल्क के साथ स्वीकार की जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर...
आतंकियों ने फैंटम फिल्म से बनाया वीडियो, सैफ की लगाई फोटो; पुलिस अलर्ट
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश द्वारा बनाए गए एक दुष्प्रचार वीडियो को लेकर अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे "इसे किसी भी तरह से किसी को भी फॉरवर्ड न करें।" पुलिस ने बताया कि जैश द्वारा सोमवार दोपहर करीब 2 बजे 'फैंटम' नामक 2015 की हिंदी फिल्म के पोस्टर के साथ पांच मिनट 55 सेकंड का एक वीडियो जारी किया गया। इस फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। पढ़ें पूरी खबर...