Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi wears blue tshirt and priyanka blue saree amid bhimrao ambedkar debate

नीली साड़ी और नीली टीशर्ट; भीमराव आंबेडकर के नाम पर नए रंग में प्रियंका और राहुल गांधी

  • प्रियंका और राहुल गांधी भी आज नए रंग में नजर आए। राहुल गांधी नीली टीशर्ट में संसद पहुंचे तो वहीं प्रियंका गांधी ने नीली साड़ी पहन रखी थी। बहुजन आंदोलन से जुड़े संगठनों के लोग नीले रंग का इस्तेमाल अपने झंडे और अन्य सामग्री में करते रहे हैं। नीले रंग को बहुजन आंदोलन के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

गृह मंत्री अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाने वाली कांग्रेस अब इस मसले पर नैरेटिव खड़ा करने में जुटी है। देश भर में कांग्रेस ने आज अमित शाह और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी आज नए रंग में नजर आए। राहुल गांधी नीली टीशर्ट में संसद पहुंचे तो वहीं प्रियंका गांधी ने नीली साड़ी पहन रखी थी। बहुजन आंदोलन से जुड़े संगठनों के लोग नीले रंग का इस्तेमाल अपने झंडे और अन्य सामग्री में करते रहे हैं। नीले रंग को बहुजन आंदोलन के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है।

ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आज नीले रंग के कपड़े पहनकर बड़ा राजनीतिक संकेत देने की कोशिश की है। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन परिसर के बाहर विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सांसदों ने जय भीम, जय भीम के नारे लगाए। इसके अलावा अमित शाह माफी मांगों के नारे भी लगाते दिखे। इस प्रदर्शन में सपा सांसद रामगोपाल यादव और उद्धव सेना के संजय राउत ने भी हिस्सा लिया। संजय राउत भी नीली शर्ट में दिखे तो वहीं रामगोपाल यादव ने नीली जैकेट पहन रखी थी।

'अमित शाह को माफी मांग लेनी चाहिए, ऐसा करना कोई अपराध नहीं होगा'

संजय राउत ने कहा कि यदि अमित शाह से गलती हुई है तो माफी मांग लें। संभव है कि उनकी जुबान फिसल गई हो, लेकिन इसके लिए माफी मांग लेने में कुछ भी गलत नहीं है। राउत ने कहा, ‘भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है। अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं। उन्होंने यदि गलती है तो फिर माफी मांग लेनी चाहिए। डॉ. आंबेडकर के खिलाफ कुछ बोल ही दिया तो माफी मांग लेने से कोई अपराध नहीं हो जाएगा। वह वास्तव में ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें लोग भगवान की तरह मानते हैं। उन्होंने देश के पिछड़े समाज को गरिमा प्रदान की थी और वे उन्हें भगवान की तरह या फिर उससे भी ज्यादा मानते हैं। आपने उनके खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। इसलिए माफी मांग लीजिए।’

ये भी पढ़ें:कैसे आंबेडकर के खिलाफ नेहरू ने उतार दिया था उनका ही PA, मुंबई से हार गए थे चुनाव
ये भी पढ़ें:आंबेडकर विवाद पर बार-बार सफाई क्यों पेश कर रही BJP, लोकसभा चुनाव वाला डर तो नहीं
ये भी पढ़ें:आंबेडकर और आरक्षण विरोधी है कांग्रेस, मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया: अमित शाह

गिरिराज सिंह बोले- बाबासाहेब के खिलाफ कांग्रेस का सबसे बड़ा पाप

बाबासाहेब के खिलाफ जो सबसे बड़ा पापी है, वह कांग्रेस है। इन लोगों के पूरे खानदान ने भारत रत्न लिया, लेकिन आंबेडकर साहब को नहीं दिया। अपने पाप को छिपाने के लिए कांग्रेस जोर से बोल रही है। हिम्मत है तो चले किसी चौराहे पर और पूरा वीडियो दिखाए। बाबासाहेब आंबेडकर के साथ कांग्रेस ने जो पाप किया है, उसके लिए प्रायश्चित करे और माफी मांगे। सभी लोग मौन रहकर उपवास करें। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस का वही हाल है कि चोर बोले जोर से। उन्होंने कहा कि यही लोग थे, जिन्होंने बाबासाहेब को चुनाव में हराया और उनका अपमान किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें