Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Putin message comes amid PM Modi possible visit to Ukraine recalling friendship and strategic partnership

PM मोदी के संभावित यूक्रेन दौरे के बीच आया पुतिन का संदेश, दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी की दिलाई याद

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने पुतिन के हवाले से एक बयान में कहा कि हम भारत के साथ विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। मुझे विश्वास है कि मॉस्को में हमारी हालिया वार्ता के बाद हुए समझौतों के लगातार क्रियान्वयन से द्विपक्षीय सहयोग में योगदान मिलेगा।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 05:14 PM
share Share

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को भारत को उसके स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच विशेष रूप से ‘विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को मजबूत करने के प्रति मॉस्को की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुतिन ने अपने भारतीय समकक्ष द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक बयान में कहा, ‘‘77 वर्षों के स्वतंत्र विकास के दौरान आपके देश ने सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और कई अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त सफलताएं हासिल की हैं और वैश्विक पटल पर उच्च प्रतिष्ठा अर्जित की है।’’

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने पुतिन के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत के साथ विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। मुझे विश्वास है कि मॉस्को में हमारी हालिया वार्ता के बाद हुए समझौतों के लगातार क्रियान्वयन से बहुआयामी रूस-भारत सहयोग के विकास में योगदान मिलेगा।’’

यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को समाप्त करने का उपाय खोजने के लिए नए वैश्विक प्रयासों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए मोदी के यूक्रेन की राजधानी का दौरा करने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

स्वतंत्रता दिवस पर पुतिन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रो समेत दुनियाभर के विभिन्न नेताओं ने अपने बधाई संदेश भेजे हैं। मैक्रों ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि उन्हें जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान गर्मजोशी से हुआ स्वागत याद है और वह “अपनी रणनीतिक साझेदारी के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने मित्र नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं”।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तेजी से मजबूत हो रहे हैं।ब्लिंकन ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस अहम दिन (भारत का स्वतंत्रता दिवस) पर हम भारत के लोगों के समृद्ध और विविध इतिहास तथा अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाते हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें