Hindi Newsदेश न्यूज़punjab police dsp threats goldy brar says you or any dog and donkey

तुम या तुम्हारे जैसा कोई कुत्ता... पंजाब पुलिस के अधिकारी ने गोल्डी बराड़ को खूब लताड़ा

  • वायरल कॉल में सुना जा सकता है कि बिक्रम कहते हैं कि इस नंबर से उन्हें पहले भी कई कॉल आए हैं। अनजान नंबर से कॉल था और वह भी रात में आ रहा था। इसलिए फोन रिसीव नहीं किया था। इससे पता चलता है कि शायद गैंगस्टर ने पहले भी डीएसपी बिक्रम सिंह से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, चंडीगढ़Tue, 31 Dec 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on

खतरनाक गैंगस्टर और कनाडा से अपराध के रैकेट को चलाने वाले गोल्डी बराड़ को पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम सिंह ने जमकर लताड़ा है। बिक्रम सिंह की गोल्ड बराड़ से फोन कॉल पर की गई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस कॉल में गोल्डी बराड़ शुरुआत में डीएसपी बिक्रम सिंह को धमकाने की कोशिश करता है। वह आरोप लगाता है कि पुलिस ने उसकी गैंग में कई इनफॉर्मर्स को प्लांट कर दिया है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पंजाब पुलिस के पूर्व एएसआई के बेटे सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पर कई गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। उस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की साजिश रचने का भी आरोप है। कहा जाता है कि इस कांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ही था।

वायरल कॉल में सुना जा सकता है कि बिक्रम कहते हैं कि इस नंबर से उन्हें पहले भी कई कॉल आए हैं। अनजान नंबर से कॉल था और वह भी रात में आ रहा था। इसलिए उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था। इससे पता चलता है कि शायद गैंगस्टर ने पहले भी डीएसपी बिक्रम सिंह से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। इसके बाद अगले दिन दोनों की बात होती है, जिसका ऑडियो चर्चा में है। गोल्डी बराड़ को धमकाते हुए डीएसपी कहते हैं कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम तो कानून के हिसाब से अपना काम कर रहे हैं। हम किसी अपराधी को या गैर-कानूनी काम करने वाले को नहीं छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:'जितने चाहो मुखबिर भेजो, सबको मार देंगे', गोल्डी बराड़ की पंजाब पुलिस को धमकी
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम बार धमाके में आतंकी संगठन का नाम, लॉरेंस गैंग का भी कनेक्शन, कई खुलासे

डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ कहते हैं, 'हम अपना काम कर रहे हैं। हमारे लिए तुम या अन्य कोई गैंगस्टर या कोई और कुत्ता या गधा बराबर हैं। यदि तुमने अपना रास्ता नहीं बदला तो तुम्हारा अंजाम भी होगा, जो अन्य किसी का होता है।' बिक्रम सिंह ने गोल्डी को यह भी याद दिलाया कि उसकी गैंग के मेंबर कितने कायर हैं और कैसे बच्चियों तक का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा कि तुम्हारी गैंग के एक मेंबर अंकित ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए नाबालिग लड़कियों तक पर गोलियां चला दी थीं। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में होम मिनिस्ट्री ने गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित किया था। सरकार का मानना है कि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की एजेंसी के इशारे पर काम करता है। उसने कई लोगों की हत्याएं कराई हैं और कट्टर विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें