Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram bar crude bomb attack terror outfit babbar khalsa international bki involvement come

गुरुग्राम बार धमाके में आतंकी संगठन का नाम, लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का भी कनेक्शन, कई खुलासे

गुरुग्राम बार धमाका मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हमले में आतंकी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' यानी बीकेआई की भूमिका सामने आई है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh भाषा, गुरुग्रामWed, 11 Dec 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के एक बार में हुए देसी बम के हमले में आतंकी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' यानी बीकेआई की भूमिका सामने आई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 29 स्थित बाजार में देसी बम फेंकते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं।

गोल्डी बराड़ का गुर्गा है हमलावर

गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन तालियान (27) है। सचिन यूपी के मेरठ जिले के छुर गांव का रहने वाला है। अदालत ने बुधवार उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने बताया है कि वह आतंकी सतविंदर सिंह उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ का गुर्गा है।

लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और बीकेआई का कनेक्शन

आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गोल्डी बराड़ बीकेआई के लिए काम करता है। वह जबरन वसूली और आतंक फैलाकर संगठन के लिए धन जुटाता है।गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का फोकस गुरुग्राम और चंडीगढ़ पर है। वे दोनों शहरों में अपना सिक्का जमाना चाहते हैं।

मांगी थी करोड़ों की रंगदारी

बता दें कि चंडीगढ़ में गायक बादशाह के मालिकाना वाले बार में हुए धमाकों के कुछ दिनों बाद, मंगलवार को सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-29 में दो क्लबों के बाहर धमाके की खबर मिली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करीब 13 दिन पहले क्लब संचालकों से वॉट्सऐप के जरिए कॉल करके करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी।

कारोबार में मांगी 30 फीसदी की हिस्सेदारी

पुलिस सूत्रों की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्लब संचालकों से कारोबार में 30 फीसदी तक की हिस्सेदारी भी मांग थी। इसके बाद क्लब संचालकों ने पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस को इनपुट मिले थे कि बराड़ और बिश्नोई गैंग गुरुग्राम को निशाना बनाएंगे। फिर पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से सेक्टर-29 बाजार में पुलिस तैनात कर दी थी।

कड़ी निगरानी रख रही पुलिस

पुलिस सूत्रों का कहना है कि हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं। क्लब को भी अलर्ट कर दिया गया है। हमने आरोपी को ठीक उसी वक्त दबोच लिया जब वह देसी बम फेंक रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है। इसमें और गंभीर खुलासे हो सकते हैं। सेक्टर-17 स्थित अपराध इकाई के हेड कांस्टेबल अनिल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पीले और नीले रंग का लिया था बैग

शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह मंगलवार को सुबह सेक्टर-29 मार्केट में ड्यूटी पर था, तभी वेयरहाउस क्लब के सामने एक स्कूटी में धमाका हो गया। इसके बाद एक शख्स को भागते हुए और 'ह्यूमन क्लब' के साइनबोर्ड पर बम फेंकते हुए देखा। आरोपी ने पीले और नीले रंग का बैग लिया था। उसे वहां तैनात पुलिस के जवानों ने दबोच लिया।

क्षेत्र में दहशत

बताया जाता है कि एक अन्य संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन बाद में उसको छोड़ दिया गया। हमले में उसकी भूमिका साबित नहीं हो पाई। धमाकों से क्षेत्र में दहशत है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रंगदारी नहीं दी तो किए धमाके

हमलावर के पास से दो देसी बम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। वहीं हेड कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि वह गोल्डी बराड़ का आदमी है। बार मालिकों ने गैंग की बात नहीं मानी जिसके नतीजे भुगतने होंगे। आरोपी बेरोजगार है। उसने बताया कि वह अकेला ही गुरुग्राम आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें