Hindi Newsदेश न्यूज़Pranab Mukherjee daughter Sharmistha slams Rahul Gandhi bhakt chelas hits back at brother for defending Congress

मेरे पिता को संघी कहा… कांग्रेस पर फिर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा, भाई को भी लगाई फटकार

  • देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कांग्रेस का बचाव करने के लिए अपने भाई अभिजीत मुखर्जी की भी आलोचना की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कांग्रेस का साथ देने के लिए अपने भाई को भी फटकार लगाई है। इससे पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आरोप लगाए थे कि उनके पिता के निधन के बाद उनके सम्मान में कांग्रेस वर्किंग कमिटी यानी CWC की कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी। अब उन्होंने राहुल गांधी और उनके समर्थकों को निशाने पर लिया। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि राहुल गांधी के "भक्त-चेलों" ने कथित तौर पर RSS के ऑफिस जाने पर प्रणब मुखर्जी को ‘संघी’ कहा था।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, "राहुल के भक्त-चेले जो मेरे पिता को उनके आरएसएस दौरे के लिए 'संघी' कहते हैं, मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि अपने नेता से सवाल करें कि उन्होंने संसद में नरेंद्र मोदी को गले क्यों लगाया, जिन्हें उनकी मां ने 'मौत का सौदागर' कहा था? उनके घटिया तर्क के हिसाब से तो राहुल भी मोदी के ही साथी हुए?" शर्मिष्ठा ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, "इन मूर्खों और चाटुकारों के झुंड के साथ कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की कोशिश के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं! जाइए अपनी नफरत की दुकान चलाए। मुझे परवाह नहीं!”

अभिजीत मुखर्जी ने किया था बचाव

प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कांग्रेस का बचाव करने के लिए अपने भाई अभिजीत मुखर्जी पर भी निशाना साधा। इससे पहले अभिजीत ने कहा था कि मनमोहन सिंह के निधन पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। अपनी बहन के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि 2020 में प्रणब मुखर्जी के निधन के दौरान कोविड-19 प्रतिबंध लागू थे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक रैली निकालना चाहती थी, लेकिन वे कोविड-19 के कारण यह नहीं कर सके। लेकिन वे आए और मुलाकात की। यहां तक ​​​​कि पीएम मोदी, राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता भी आए।"

ये भी पढ़ें:बाबा के लिए शोक सभा तक नहीं;मनमोहन सिंह के वास्ते जमीन; CONG पर भड़कीं शर्मिष्ठा
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने पिता को खैरात में नहीं दिया था पद, भड़कीं प्रणब दा की बेटी

शर्मिष्ठा ने दिया जवाब

अपने भाई की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए शर्मिष्ठा ने एक पोस्ट में कहा, "शर्म आनी चाहिए उस व्यक्ति पर जो एक ऐसी पार्टी में फिर से शामिल होना चाहता है जिसके समर्थक दिन-रात उसके पिता को सबसे घिनौने तरीके से गाली देते हैं।" गौरतलब है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें