गांधी-नेहरू परिवार ने पिता को खैरात में नहीं दिया कोई पद, फिर भड़कीं प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा
Congress Updates: कांग्रेस के नेतृत्व के सवाल पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा था कि निश्चित रूप से समय आ गया है कि नेतृत्व के लिए गांधी-नेहरू परिवार से बाहर देखा जाए।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने अब कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि कांग्रेस ने उनके पिता को कोई भी पद 'खैरात' में नहीं दिया था। एक दिन पहले ही शर्मिष्ठा ने कहा था कि कांग्रेस को नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी के परिवार के बाहर भी कोई चेहरा देखना चाहिए। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला हो।
शर्मिष्ठा ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पिता के पद को लेकर यूजर को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस या गांधी-नेहरू परिवार ने मेरे पापा को कोई पद खैरात में नहीं दिया है। उन्होंने वह कमाया था और उसके लायक थे। क्या गांधी परिवार सामंतों की तरह हैं, जिन्हें चार पीढ़ियों तक पूछे जाने की उम्मीद की जा रही है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'कांग्रेस की मौजूदा विचारधारा क्या है? चुनाव से एकदम पहले शिव भक्त बन रहे हैं।'
कांग्रेस पर उठाए सवाल
शर्मिष्ठा ने सोमवार को यहां 17वें जयपुर साहित्योत्सव से इतर 'पीटीआई-भाषा' से विशेष बातचीत में कहा कि कांग्रेस अभी भी मुख्य विपक्षी दल है। उसका स्थान निर्विवाद है। लेकिन इस उपस्थिति को कैसे मजबूत करना है? ये सवाल है। लेकिन इस पर विचार करना कांग्रेस नेताओं का काम है।
उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र की बहाली, सदस्यता अभियान, पार्टी के भीतर संगठनात्मक चुनाव और नीति निर्णय की प्रक्रिया में हर स्तर पर जमीनी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'कोई जादू की छड़ी नहीं है। ये कांग्रेस नेताओं को देखना है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कैसे काम करना है।'
नेतृत्व के सवाल पर शर्मिष्ठा ने कहा, 'इसका जवाब कांग्रेस नेताओं को देना है। लेकिन एक कांग्रेस समर्थक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मुझे पार्टी की चिंता है। और निश्चित रूप से समय आ गया है कि नेतृत्व के लिए गांधी-नेहरू परिवार से बाहर देखा जाए।'