Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi x account post us visit will take forward successes bilateral relations

'दोस्त डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक, बनाएंगे बेहतर भविष्य', विदेश दौरे से पहले क्या बोले PM मोदी

  • पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके कहा गया, ‘डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली मुलाकात होगी। हम दोनों देशों के लोगों के आपसी लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे।’

Niteesh Kumar भाषाMon, 10 Feb 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
'दोस्त डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक, बनाएंगे बेहतर भविष्य', विदेश दौरे से पहले क्या बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले, सोमवार को उन्होंने कहा कि यूएस की उनकी यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी। पीएम मोदी ने कहा, 'यात्रा से टेक्नोलॉजी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखला में लचीलेपन के क्षेत्रों सहित अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी को और अधिक बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, संबंधों को गहरा करने के लिए एजेंडा विकसित करने में भी सहायक होगी।

मोदी

ये भी पढ़ें:दिल्ली की जीत पर कांग्रेस के बड़े नेता ने की भाजपा की तारीफ, मोदी-शाह पर भी बोले
ये भी पढ़ें:अगर प्रधानमंत्री न होता, तो कौन सा मंत्रालय चुनता, पीएम मोदी ने बताई अपनी पसंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले, सोमवार को उन्होंने कहा कि यूएस की उनकी यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी। पीएम मोदी ने कहा, 'यात्रा से टेक्नोलॉजी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखला में लचीलेपन के क्षेत्रों सहित अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी को और अधिक बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, संबंधों को गहरा करने के लिए एजेंडा विकसित करने में भी सहायक होगी।

मोदी|#+|

पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके कहा गया, 'डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली मुलाकात होगी। हम दोनों देशों के लोगों के आपसी लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।’ उन्होंने कह कि मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे याद है कि उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में हमने साथ मिलकर काम किया।’ मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करेंगे और फिर वहां से दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं।

AI एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे विश्व नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ के सम्मेलन ‘एआई एक्शन समिट’ की सहअध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हैं। यहां वे समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार व सार्वजनिक कल्याण के लिए AI टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘दो देशों की मेरी यह यात्रा मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए ‘2047 होराइजन रोडमैप’ पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी।’ दोनों नेता फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए ऐतिहासिक शहर मार्सिले की यात्रा भी करेंगे। वे अंतरराष्ट्रीय ताप नाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें