Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi wore Kashmiri Pheran gifted by Anantnag Farmer emotional story

जब पीएम मोदी ने पहना था खास कश्मीरी फेरन, अनंतनाग के किसान के तोहफे की भावुक कहानी

  • चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इससे पहले कश्मीर के एक किसान ने एक दिल को छू लेने वाली कहानी सुर्खियों में है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 19 Sep 2024 10:50 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले एक कश्मीरी किसान की दिल को छू लेने वाली कहानी सुर्खियों में है। इस किसान ने पीएम मोदी को घाटी में स्थानीय लोगों द्वारा पहना जाने वाला एक प्रकार का लबादा, फेरन तोहफे में दिया था। अनंतनाग में खेती करने वाले हुसैन नाइकू 2013 से ही पीएम मोदी से मिलने का सपना देखा था। अपनी आर्थिक तंगी के बीच उन्होंने पीएम के लिए एक तोहफा खरीदने के लिए पैसे बचाना शुरू कर दिया। कुछ सालों की बचत के बाद हुसैन ने सोचा कि वह प्रधानमंत्री को तोहफे में क्या दे सकता है और इसके बाद उन्होंने पारंपरिक पोशाक बनाने का फैसला किया। उन्हें तब आश्चर्य हुआ जब 2020 में पीएम मोदी ने एक ऑनलाइन प्रोग्राम में उनका बनाया फेरन पहना।

हुसैन ने बताया कि उन्होंने कपड़े का चयन किया लेकिन उन्हें नहीं पता था कि प्रधानमंत्री किस साइज़ के कपड़े पहनेंगे। फिर उन्हें लगा कि उनके पिता की कद-काठी पीएम मोदी से काफी मिलती-जुलती है। इसलिए वह अपने पिता को नाप के लिए दर्जी के पास ले गया और फेरन बनवाया। जब पोशाक तैयार हो गई तो उसने इसे देने के लिए अनंतनाग से दिल्ली की यात्रा शुरू की। वह प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचा, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कारण उसे घुसने नहीं दिया गया। इसके बाद वह कश्मीर लौट आया और एक निजी नोट और अपना पता और संपर्क नंबर के साथ कूरियर से इसे पीएम के पास भेज दिया। उसे आश्चर्य हुआ कि कुछ दिनों बाद उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से एक कॉल आया।

पीएमओ के अधिकारी ने उसे बताया, "प्रधानमंत्री ने आज वह उपहार पहना हुआ है जो आपने उन्हें भेजा है। वह फिलहाल कश्मीर में हैं और आपके द्वारा उपहार में दिया गया फेरन पहनकर श्रीनगर में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं।" फोन आने पर इरशाद अपने खेतों में था, उसे विश्वास नहीं हुआ। फिर वह अपने घर गया और ऑनलाइन कार्यक्रम देखा तो पाया कि पीएम मोदी ने उसका फेरन पहना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें