Hindi Newsदेश न्यूज़pm modi attacks on arvind kejriwal in parliament

जकूजी और स्टाइलिश शावर; पीएम मोदी का संसद से केजरीवाल पर शीशमहल वाला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनपर कथित शीशमहल को लेकर हमला किया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
जकूजी और स्टाइलिश शावर; पीएम मोदी का संसद से केजरीवाल पर शीशमहल वाला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनपर कथित शीशमहल को लेकर हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लाखों करोड़ रुपए बचाकर देश बनाने में इनका इस्तेमाल किया, शीशमहल बनाने के लिए नहीं।

पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना इशारों में जोरदार हमला किया। उन्होंन कहा, 'आज कल मीडिया में ज्यादा ही चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में और अधिक हो रही है। कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर, लेकिन हमारा फोकस तो हर घर जल पहुंचाने पर है।' दरअसल, बतौर मुख्यमंत्री केजरीवाल जिस बंगले में रहते थे उसे भाजपा शीशमहल कहती है और आरोप लगाती है कि इसमें जकूजी और महंगे शावर लगाए गए हैं, जो फाइव या सेवन स्टार होटलों में मिलते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'पहले अखबारों की हेडलाइन होती थी इतने लाख के घोटाले, घोटाले, इतने लाख के घोटाले...। 10 साल हो गए, ये घोटाले ना होने से भी देश के लाखों करोड़ रुपए बचे हैं। जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं। हमने अलग-अलग कदम उठाए, लाखों करोड़ रुपए की बचत हुई। उन पैसों का इस्तेमाल हमने शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया। इसका उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है।'

अब दिल्ली में मतदान से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी ने शीशमहल का जिक्र करते हुए आप प्रमुख पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कई रैलियों में भी शीशमहल का जिक्र करते हुए हमला किया था। पीएम ने कहा था कि वह भी अपने लिए कोई शीशमहल बनवा सकते थे, लेकिन उनका सपना गरीबों के लिए पक्का मकान बनाने का था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में टीशर्ट-मफलर की लड़ाई, संबित ने अनोखे अंदाज में राहुल और AK को लपेटा
ये भी पढ़ें:10% वोट को लेकर क्यों केजरीवाल को है टेंशन, 5 साल पुरानी वह बात तो नहीं वजह
अगला लेखऐप पर पढ़ें