Hindi Newsदेश न्यूज़Sambit Patra attack rahul gandhi and arvind kejriwal says fighting between tshirt and muffler in delhi election

दिल्ली में टीशर्ट-मफलर की लड़ाई, संबित पात्रा ने अनोखे अंदाज में राहुल और केजरीवाल को लपेटा; VIDEO

  • लोकसभा में संबित पात्रा ने दिल्ली चुनाव को लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर अनोखे अंदाज में हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टीशर्ट और मफलर की लड़ाई चल रही है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में टीशर्ट-मफलर की लड़ाई, संबित पात्रा ने अनोखे अंदाज में राहुल और केजरीवाल को लपेटा; VIDEO

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कल यानी 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को परिणाम सामने आएंगे। तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं और पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में दिल्ली चुनाव को लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर अनोखे अंदाज में हमला किया। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के अंदर टी-शर्ट और मफलर की लड़ाई चल रही है। यह ऐसा उलझा हुआ गठबंधन है, जो चाऊमीन को भी मात दे दे।

संबित पात्रा ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि दिल्ली में INDI गठबंधन के अंदर टी-शर्ट और मफलर की लड़ाई चल रही है। टी-शर्ट ने मफलर को शराब घोटाला और शीशमहल के लिए खूब घेरा। मफलर ने भी टी-शर्ट और टी-शर्ट के जीजा जी दोनों भ्रष्टाचारी बताया और कहा ये जेल से बाहर कैसे हैं, इन्हें जेल में होना चाहिए।

ओडिशा से पुरी सांसद पात्रा ने कहा, ‘ यहां नाम लेना मना है, लेकिन दिल्ली में इंडी गठबंधन के भीतर कैसी भ्रामक स्थिति बनी हुई है। आप देखिए। नाम लेना मना है, इसलिए बिना नाम लिए बता देता हूं। टीशर्ट और मफलर में लड़ाई चल रही है। दोनों इंडी अलांयस में है। ये दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। टीशर्ट ने एक भाषण में कहा है- उन्होंने एक नई तरीके से राजनीति की बात की थी, खम्भे पर चढ़ गए थे स्वेटर पहनकर... छोटी सी गाड़ी में आए थे.. कौन सी गाड़ी में आए थे ऑल्टो नहीं, वैगनार में और सीधे ऐंट्री हुई है शीशमहल में। नेता प्रतिपक्ष ने मफलर पर शराब घोटाले का आरोप लगाया है।’

ये भी पढ़ें:तोड़-मरोड़कर पेश किया सेना प्रमुख का बयान, राजनाथ ने राहुल को दिलाई 1962 की याद

संबित पात्रा ने आगे कहा, 'मफलर भी पीछे नहीं है... मफलर ने भी कहा है- टीशर्ट और टीशर्ट के जीजाजी नेशनल हेराल्ड में जेल की चक्की पीसनी चाहिए। ये बाहर क्यों हैं? इंडी अलांयस को देखिए... चाइनीज नूडल्स भी इतना बेचिदा नहीं है, जितना इंडी अलायंस के अंदर इन लोगों का रिश्ता है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें