Hindi Newsदेश न्यूज़Operation Sindoor in Pakistan Flights at various Indian airports impacted international carriers divert

ऑपरेशन सिंदूर का असर, कई उड़ानें प्रभावित; इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने भी बदला रास्ता

पाक में सैन्य कार्रवाई के चलते, उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं, और कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बचने के लिए अपने मार्ग बदल दिए हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर का असर, कई उड़ानें प्रभावित; इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने भी बदला रास्ता

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद चण्डीगढ़ और अमृतसर सहित जोधपुर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, भुज, जामनगर और राजकोट में आज दोपहर 12 बजे तक विमान सेवा रोक दी गई है। श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर एयरपोर्ट शामिल हैं।

शारजाह से अमृतसर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। पुणे, मुंबई और दिल्ली से अमृतसर आने वाली सभी फ्लाइट्स को सुबह 12 बजे तक के लिए रद्द किया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि जम्मू, श्रीनगर, लेह समेत 9 एयरपोर्ट्स की सभी फ्लाइट्स आज दोपहर 12 बजे तक रद्द हो गई हैं। वहीं, इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एयरलाइन से संपर्क करके अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि करें। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सैन्य कार्रवाई के परिणामस्वरूप, कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बचने के लिए अपने मार्ग बदल दिए हैं।

अमृतसर की ओर जा रही एयर इंडिया की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा

अमृतसर की ओर जा रही एयर इंडिया की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है। इंडिगो ने कहा कि क्षेत्र में एयरस्पेस कंडीशन बदलने के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर लें।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर: हमले में मारे गए शुभम के पिता बोले-भारतीय सेना ने पोंछ दिए आंसू
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन 'सिंदूर' के लिए बहावलपुर को ही क्यों चुना? लश्कर और जैश दोनों से कनेक्शन
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम
ये भी पढ़ें:मोदी को बता देना... ऑपरेशन 'सिंदूर' से पाक को जवाब, राख में मिले लश्कर के ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर: एक नजर

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और PoK में आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके में मुख्यालय और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का मदरसा शामिल था।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए और 60 अन्य घायल हुए। भारतीय सेना ने जोर देकर कहा कि हमले "सटीक, मापा हुआ और गैर-वृद्धिकारी" थे, और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया। हमले बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद, मुरिदके, सियालकोट और फैसलाबाद जैसे क्षेत्रों में किए गए।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें