Hindi Newsदेश न्यूज़operation sindoor why this name given india attacks on pakistan after pahalgam attack

ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एक साथ 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एक साथ 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। सभी जगहों पर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। शक्तिशाली बमों से इन ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।

भारतीय सेना वायुसेना की ओर की गई एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। माना जा रहा है कि इस नाम के पीछे असल में पहलगाम का संदेश छिपा है। जिस तरह पहलगाम में पुरुषों को मारकर महिलाओं का सुहाग छीना गया था, उसके बदले को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर एक बड़ा संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:पाक-PoK में एक साथ 9 जगहों पर भारत का हमला, मसूद अजहर के ठिकानों पर भी गिराया बम

भारत ने पहलगाम में महिलाओं का सिंदूर छीनने वाले आतंकियों और उनके ठिकानों पर बम बरसाकर हमले का बदला लिया है। आंतकवादियों ने 22 अप्रैल को 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक को मार दिया था। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी। दहशतगर्दों ने पुरुषों को मारकर महिलाओं यह कहते हुए छोड़ा था कि वो जाकर मोदी से कह दें।

पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में 24 अप्रैल को हुए कार्यक्रम के दौरान कहा था कि आंतकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी। तब से ही देश पाकिस्तान पर ऐसी कार्रवाई की उम्मीद कर रहा था। बताया जा रहा है कि हमले से पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक साथ 9 ठिकानों पर हुए इन हमलों के दौरान पाकिस्तान सोता रह गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें