nupur sharma mahakumbh snan in tight security नूपुर शर्मा ने भी किया महाकुंभ में स्नान, कड़ी सुरक्षा में लगाई आस्था की डुबकी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsnupur sharma mahakumbh snan in tight security

नूपुर शर्मा ने भी किया महाकुंभ में स्नान, कड़ी सुरक्षा में लगाई आस्था की डुबकी

  • भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में मंगलवार को स्नान किया। वह त्रिवेणी संगम पहुंचीं और वहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्नान किया। उनके स्नान के दौरान भी सुरक्षाकर्मी आसपास तैनात रहे और कड़ी निगरानी रखते रहे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
नूपुर शर्मा ने भी किया महाकुंभ में स्नान, कड़ी सुरक्षा में लगाई आस्था की डुबकी

भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में मंगलवार को स्नान किया। वह त्रिवेणी संगम पहुंचीं और वहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्नान किया। उनके स्नान के दौरान भी सुरक्षाकर्मी आसपास तैनात रहे और कड़ी निगरानी रखते रहे। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी कर दी थी, जिसके चलते वह विवादों में घिर गई थीं। उन्हें भाजपा ने प्रवक्ता पद से हटा दिया था और वह लंबे समय से सार्वजनिक आयोजनों से सुरक्षा कारणों से दूर रही हैं। फिलहाल उनकी सुरक्षा दिल्ली पुलिस संभालती है। ऐसे में उनका कुंभ जैसे सार्वजनिक आयोजन में जाना अहम था। यही वजह रही कि सुरक्षाकर्मी स्नान के दौरान भी पूरी निगरानी करते रहे।

नूपुर शर्मा जिस दौरान संगम स्नान कर रही थीं, वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। उनके प्रशंसकों में से कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान सुरक्षाकर्मी काफी लोगों को हटाते भी नजर आए। डुसू अध्यक्ष का चुनाव लड़कर राजनीति में एंट्री करने वालीं नूपुर शर्मा ने दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था। वह दिल्ली की एक चर्चित नेता मानी जाती हैं, लेकिन पैगंबर विवाद के बाद से उन्हें सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते वह पब्लिक प्रोग्राम्स से भी दूर हैं।