Nitin Gadkari says Media should point out mistakes not spare even my ministry मीडिया गलतियां उजागर करे, गलत मिले तो मेरे मंत्रालय को भी न बख्शें: नितिन गडकरी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsNitin Gadkari says Media should point out mistakes not spare even my ministry

मीडिया गलतियां उजागर करे, गलत मिले तो मेरे मंत्रालय को भी न बख्शें: नितिन गडकरी

  • नितिन गडकरी ने कहा, ‘मान्यता और सम्मान आपके व्यक्तित्व से नहीं, बल्कि आपके चरित्र और गुणों से मिलता है। आजकल अच्छा काम करने के बाद आपको कोई नहीं पूछता। कई बार अच्छी खबरें प्रकाशित नहीं होतीं और गलत चीजें प्रमुखता से जगह बना लेती हैं।’

Niteesh Kumar भाषाMon, 24 March 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
मीडिया गलतियां उजागर करे, गलत मिले तो मेरे मंत्रालय को भी न बख्शें: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि समाज में बदलाव लाना सभी की जिम्मेदारी है, जिसमें समाचार पत्रों और मीडिया भी शामिल है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया को गलत चीजों की निंदा करनी चाहिए और सकारात्मक चीजों की सराहना करनी चाहिए। एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित नागपुर हीरोज कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के सीनियर नेता ने मीडिया से कहा कि अगर उन्हें उनके मंत्रालय में कोई गड़बड़ी नजर आए तो वे उसकी कड़ी निंदा करें।

ये भी पढ़ें:गडकरी बोले- बस इतना सा इंतजार, फिर पेट्रोल कार की कीमत में मिलेंगी ई-कार
ये भी पढ़ें:टोल पर नहीं लगेगी लाइन, सालाना पास सिस्टम लाने की तैयारी; गडकरी ने क्या बताया

नितिन गडकरी ने कहा, ‘मान्यता और सम्मान आपके व्यक्तित्व से नहीं, बल्कि आपके चरित्र और गुणों से मिलता है। आजकल अच्छा काम करने के बाद आपको कोई नहीं पूछता। कई बार अच्छी खबरें प्रकाशित नहीं होतीं और गलत चीजें प्रमुखता से जगह बना लेती हैं।’ उन्होंने नायकों को सम्मानित करने के लिए सराहना करते हुए कहा, ‘समाज का परिवर्तन समाचार पत्रों और मीडिया सहित सभी की जिम्मेदारी है। अच्छी चीजों को समाज के सामने लाया जाना चाहिए। साथ ही जो गलत है उसके बारे में जागरूकता भी होनी चाहिए।’

...तो ब्लैक लिस्ट में डाल देंगे, किसे बोले गडकरी

बीजेपी लीडर गडकरी ने कहा कि अगर कोई ठेकेदार अनियमितता में लिप्त पाया गया तो उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा। अगर कोई टोल ऑपरेटर इस तरह संलिप्त मिला तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। नितिन गडकरी ने बीते दिनों कहा था कि देश में 6 महीनों के भीतर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम एकसमान हो जाएंगे। गडकरी ने 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘छह महीने के भीतर ईवी की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी।’ मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति आयात विकल्प, लागत दक्षता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन की है। देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी है।