Hindi Newsदेश न्यूज़nitin gadkari says chattrapati shivaji statue should make with stainless steel

स्टील से बनती छत्रपति शिवाजी की मूर्ति तो किसी भी हाल में नहीं गिरती: नितिन गडकरी

  • नितिन गडकरी ने कहा है कि यदि छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को स्टील से बनाया जाता तो वह कभी नहीं गिरती। नितिन गडकरी ने कहा कि समुद्र के आसपास के इलाकों में लोहे में जंग लगने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। खासतौर पर समुद्र से 30 किलोमीटर की दूरी तक ऐसी स्थिति रहती है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 04:39 AM
share Share

छत्रपति शिवाजी की सिंधुदुर्ग में मूर्ति गिरने को लेकर बवाल मचा हुआ है। महाराष्ट्र की राजनीति में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है और चुनाव से ठीक पहले ऐसी घटना होने से सत्ताधारी गठबंधन एनडीए बैकफुट पर है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि यदि छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को स्टील से बनाया जाता तो वह कभी नहीं गिरती। नितिन गडकरी ने कहा कि समुद्र के आसपास के इलाकों में लोहे में जंग लगने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। खासतौर पर समुद्र से 30 किलोमीटर की दूरी तक ऐसी स्थिति रहती है।

नितिन गडकरी ने हाईवे अथॉरिटी के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा, 'पुलों में स्टेनलेस स्टील का ही इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे मालूम है कि जब मैं मुंबई में 55 फ्लाईओवर बना रहा था तो एक व्यक्ति ने मुझे मूर्ख बनाया। उसने पाउडर कोटिंग करके लोहा दिया और वह हरे रंग का था। उसने कहा कि इसमें जंग नहीं लगेगा, लेकिन जब उसे लगाया गया तो जल्दी ही नुकसान होने लगा। यदि समुद्र से 30 किलोमीटर तक की दूरी में कुछ काम करना है तो बिना स्टील लगाए बात नहीं बनेगी। यदि शिवाजी के पुतले में स्टील का इस्तेमाल होता तो वह 100 पर्सेंट नहीं गिरता। आप देखेंगे कि मुंबई में समुद्र किनारे की इमारतों में जल्दी लंग जाता है।'

यह सामान्य बात है कि जहां हार्ड रॉक होगी, वहां ड्रिल के लिए मजबूत मशीनें लगेंगी। वहीं सॉफ्ट मिट्टी वाले इलाकों में दूसरी मशीनें लग सकती हैं। इस तरह मुझे लगता है कि जगह के हिसाब से मशीनें भी अलग-अलग हो सकती है। बता दें कि बीते सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी जब महाराष्ट्र के दौरे पर थे तो उन्होंने शिवाजी की मूर्ति गिरने को लेकर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी हमारे लिए भगवान की तरह हैं। हम उनसे और उन्हें अपना आराध्य मानने वालों से माफी मांगते हैं। उनसे पहले ही सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि मैं 100 बार पैर छूकर माफी मांगने के लिए तैयार हूं। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी इस पर माफी मांगी थी।

ये भी पढ़े:नवाबजादों को करें शर्मसार- हिट एंड रन के बढ़ते मामलों पर बोले नितिन गडकरी
ये भी पढ़े:नितिन गडकरी का गिफ्ट.. आपके पास है ये सर्टिफिकेट तो नई कार पर ₹25000 की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख