नितिन गडकरी का बड़ा गिफ्ट.. आपके पास भी है ये वाला सर्टिफिकेट, तो नई कार लेने पर 25000 रुपए की छूट
- केंद्र सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट के बदले नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को छूट देने पर सहमति जताई है। इस कदम से फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट के बदले नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को छूट देने पर सहमति जताई है। इस कदम से फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के CEO के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के सचिव अनुराग जैन भी शामिल थे।
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ, टोयोटा और अन्य कंपनियां स्क्रैप किए गए व्हीकल के बदले नई कार खरीदने पर 1.5% की छूट या 20,000 रुपए की पेशकश करेंगे। मर्सिडीज बेंज इंडिया मौजूदा ऑफर के अलावा 25,000 रुपए की फ्लैट छूट देकर एक कदम आगे बढ़ गई है। इस बारे में हमने मारुति की RMJ मोटर्स डीलरशिप पर बात की। उन्होंने भी स्क्रैप सर्टिफिकेट से मिलने वाले ऑफर को कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को नई कार लेने पर स्क्रैप सर्टिफिकेट से मैक्सिमम 25 हजार रुपए तक का फायदा होगा।
दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्स मोटर्स, इसुजु मोटर्स और SML इसुजु सहित कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चर ने 3.5 टन से अधिक स्क्रैप किए गए कमर्शियल कार्गो व्हीकल के लिए एक्स-शोरूम कीमत के 3% के बराबर छूट देने की उम्मीद जताई है। 3.5 टन से कम वजन वाले वाहनों के लिए 1.5% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, भारी और हल्के कमर्शियल व्हीकल को स्क्रैप करने के लिए ट्रेडेड सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट का उपयोग करने वाले खरीदारों के लिए क्रमशः 2.75% और 1.25% की छूट मिलेगी।
क्या है व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी?
व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का उद्देश्य पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से बाहर करने की एक योजना है। इस योजान को 1 अप्रैल, 2022 से लागू किया जा चुका है। अब इस पॉलिसी से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुराने व्हीकल को स्क्रैप करने के बाद खरीदे जाने वाले नए व्हीकल पर छूट प्रदान करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा था कि वह प्रत्येक शहर के केंद्र से 150 किलोमीटर के अंदर एक ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग सुविधा विकसित करने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।