Nitin Gadkari big announcement on Mansarovar Yatra a direct road is being built जल्द इस शहर से सीधे कर सकेंगे मानसरोवर तक यात्रा, नितिन गडकरी ने दे दी गुड न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Nitin Gadkari big announcement on Mansarovar Yatra a direct road is being built

जल्द इस शहर से सीधे कर सकेंगे मानसरोवर तक यात्रा, नितिन गडकरी ने दे दी गुड न्यूज

  • नितिन गडकरी ने कहा, 'यह बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तक घट जाता है और मुश्किल हालात के चलते हम साल में सिर्फ 3-4 महीने काम कर पाते हैं।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
जल्द इस शहर से सीधे कर सकेंगे मानसरोवर तक यात्रा, नितिन गडकरी ने दे दी गुड न्यूज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रोड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ को नेपाल-चीन सीमा से जोड़ती सड़क परियोजना का काम 85 फीसदी पूरा हो चुका है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मौसम संबंधी परेशानियों भी बताईं। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया है कि जल्द ही परियोजना का पूरा कर लिया जाएगा।

एचपीसीएल टाइम्स ड्राइव वाहन उद्योग सम्मेलन और पुरस्कार समारोह 2025 में पहुंचे गडकरी ने कहा, 'यह बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तक घट जाता है और मुश्किल हालात के चलते हम साल में सिर्फ 3-4 महीने काम कर पाते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं कोशिश कर रहा हूं। इस बार अप्रैल तक मैं साइट का दौरा करूंगा। यह जल्द तैयार हो जाएगी।'

चीन की लेनी पड़ेगी मदद

टाइम्स नाऊ के अनुसार, सड़क पूरी होने के बाद अब सिक्किम और नेपाल के जरिए यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इस रोड के जरिए यात्री पिथौरागढ़ से मानसरोवर जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गडकरी ने साफ किया है कि चीन की 16-17 किमी सड़क की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने कहा, 'जब रोड चीन पहुंचेगी, तो हमारा विदेश मंत्रालय उनके साथ बातचीत शुरू करेगा। काम पूरा हो जाने के बाद तीर्थयात्रियों को नेपाल या सिक्किम होते हुए नहीं जाना होगा। वे पिथौरागढ़ से सीधे कैलाश मानसरोवर पहुंच सकेंगे।'

नए EV की रेंज इतनी होगी

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, उन्होंने कहा कि भारत में आने वाले इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की रेंज 400 किलोमीटर तक होगी, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 120 किलोमीटर होने की उम्मीद है। इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चार्जिंग स्टेशनों से सुसज्जित 670 सड़क किनारे सुविधाओं की स्थापना पर काम कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।