CJI Salary: कितनी होगी जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पेंशन, CJI को रिटायरमेंट के बाद मिलती हैं ये सुविधाएं
- CJI Sanjiv Khanna: सीजेआई पद से रिटायरमेंट के बाद आवास पर 24/7 सुरक्षा रहेगी। साथ ही रिटायरमेंट के बाद अगले 5 साल तक एक पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड भी साथ रहेगा। इसके अलावा रिटायर्ड सीजेआई को दिल्ली में टाइप-VII आवास मिलेगा।
Supreme Court Today: सुप्रीम कोर्ट की कमान अब CJI यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के हाथों में है। वह भारत के 51वें सीजेआई हैं। इससे पहले देश के शीर्ष न्यायिक पद रहे जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अदालत से विदाई हो चुकी है। जस्टिस चंद्रचूड़ पहले ही अपने रिटायरमेंट के बाद के प्लान पर बात कर चुके हैं। इसी बीच चर्चा में यह मुद्दा भी है कि CJI पद से रिटायर होने के बाद उन्हें कितनी पेंशन और क्या सुविधाएं मिलेंगी।
कितनी होगी जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पेंशन
भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी 2 लाख 80 हजार रुपये प्रतिमाह होती है। वहीं, रिटायरमेंट के बाद उन्हें 16 लाख 80 हजार रुपये हर साल मिलते हैं। डियरनेस रिलीफ अलग से दिया जाता है। जबकि, ग्रेच्युटी की रकम 20 लाख रुपये होती है। सुप्रीम कोर्ट के जजों की सैलरी, ग्रेच्युटी, पेंशन, भत्ते आदि सुप्रीम कोर्ट सैलरी एंड कंडीशन्स ऑफ सर्विस एक्ट, 1958 के तहत दिए जाते हैं।
ये फायदे भी मिलेंगे
लॉ ट्रेंड के अनुसार, सीजेआई पद से रिटायरमेंट के बाद उनके आवास पर 24/7 सुरक्षा रहेगी। साथ ही रिटायरमेंट के बाद अगले 5 साल तक एक पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड भी साथ रहेगा। इसके अलावा रिटायर्ड सीजेआई को दिल्ली में टाइप-VII आवास मिलेगा। इसमें वो सभी सुविधाएं होंगी, जो केंद्रीय मंत्री के पद पर रह चुके मौजूदा सांसदों को मिलती हैं।
रिटायर होने के दिन से ही उन्हें घरेलू कर्मचारी और ड्राइवर समेत घर के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वह एयरपोर्ट पर सेरेमोनियल लाउंज का भी लाभ ले सकेंगे। रिटायरमेंट के बाद आवास पर फ्री टेलीफोन और मोबाइल और ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल पर हर महीने 4 हजार 200 रुपये तक की रीइम्बर्समेंट की सुविधाएं मिलेंगी।