Hindi Newsदेश न्यूज़Nepali girl studying in BTech third year committed suicide Odisha hostel was in love with student

'धक्के मारकर हॉस्टल से निकाला, खाना तक नहीं खाया', नेपाली छात्रा की मौत पर ओडिशा में बवाल

  • अनिल प्रसाद यादव नाम के नेपाली छात्र ने कहा, 'हॉस्टल से हमें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। हम लोग आईआरओ गए थे और नेपाली छात्रा की मौत को लेकर सवाल पूछ रहे थे, मगर हमें कुछ नहीं बताया गया।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
'धक्के मारकर हॉस्टल से निकाला, खाना तक नहीं खाया', नेपाली छात्रा की मौत पर ओडिशा में बवाल

ओडिशा के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा हॉस्टल में मृत पाई गई। उसके आत्महत्या करने का संदेह है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है। कॉलेज के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। केआईआईटी ने एक बयान में कहा, ‘बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ रही नेपाल की एक छात्रा ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी।’

ये भी पढ़ें:डिवाइडर से टकराई कार, महाकुंभ से 3 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत; आजमगढ़ हाइवे पर हा
ये भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार से बिहार में बाढ़ और सुखाड़ का स्थायी समाधान मांगा

केआईआईटी ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। छात्रा की मौत को लेकर केआईआईटी में पढ़ने वाले नेपाल के छात्रों में तनाव देखा गया। इसे लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आक्रोशित विदेशी छात्रों के साथ बातचीत की। अनिल प्रसाद यादव नाम के नेपाली छात्र ने कहा, 'हॉस्टल से हमें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। हम लोग आईआरओ गए थे और नेपाली छात्रा की मौत को लेकर सवाल पूछ रहे थे, मगर हमें कुछ नहीं बताया गया। हम लोगों ने रातभर वहीं पर धरना दिया। अब हमें हॉस्टल से धक्के मारकर निकाल दिया गया और पैकिंग करके चले जाने को कहा गया। हमने अभी तक खाना भी नहीं खाया है। हमें कुछ नहीं पता कि आखिर यहां से कैसे जाएंगे।'

'नेपाली छात्रों को भेजा जा रहा घर'

केआईआईटी की ओर से कहा गया, ‘स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेपाल के छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।’ परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की 2 टुकड़ियां (एक टुकड़ी में 30 जवान) तैनात की गई हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस ने लड़की के कमरे को सील कर दिया है और शव को उसके माता-पिता के आने तक शवगृह में रखवा दिया है।’ उन्होंने कहा कि माहौल बिगड़ने से रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें