Hindi Newsदेश न्यूज़minor girl drugged raped then dumped to street in jalna city of maharashtra police detain five

ड्रग दिया, रेप के बाद सड़क पर फेंका; महाराष्ट्र के जालना में 9 साल की बच्ची से हैवानियत

  • महाराष्ट्र के जालना शहर में नौ साल की बच्ची को ड्रग देकर रेप किया गया और फिर सड़क पर फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले में पांच को हिरासत में लिया है। बच्ची की हालत गंभीर है।

Gaurav Kala पीटीआई, जालनाMon, 14 Oct 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के जालना शहर में नौ साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को कथित तौर पर ड्रग दिया गया और फिर उसके साथ रेप किया गया। हैवानियत के बाद दरिंदा उसे सड़क पर फेंककर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जिला अस्पताल से संभाजीनगर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में पांच को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना चंदनझिरा इलाके में रविवार देर रात 11 बजे हुई। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण उसे पहले जिला अस्पताल से छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात में एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है। प्राथमिक साक्ष्य के अनुसार, पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

वारदात के बाद इलाके में तनाव

बच्ची से दरिंदगी के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने छत्रपति संभाजीनगर रोड पर 'रास्ता रोको' (नाकाबंदी) की और मांग की कि दोषी को सजा दी जाए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लड़की को उसके घर से तब उठाया जब वह अकेली थी, उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे सड़क पर छोड़ दिया।

बच्ची अपनी मां के साथ रहती थी, जो घटना के वक्त किसी काम से बाहर गई थी। जब महिला घर लौटी तो उसे अपनी बेटी नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, काफी खोजबीन के बाद उसे लड़की पास की एक गली में बदहवाश हालत में मिली। इसके बाद महिला ने चंदनझिरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें