Hindi Newsदेश न्यूज़manoranjan kalia bjp leader house grenade attack Punjab police probing

पंजाब में BJP के बड़े नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, थाने से 100 मीटर दूर हुआ धमाका

  • पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड कालिया के घर के गेट के पास गिरा। इस घटना में घर में प्रवेश के पास बना एक दरवाजा टूट गया। CCTV फुटेज से पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा से आए थे और हमला कर उसी वाहन में बैठकर भाग गए।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब में BJP के बड़े नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, थाने से 100 मीटर दूर हुआ धमाका

पंजाब में फिर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस बार अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर को निशाना बनाया है। हालांकि, इस विस्फोट में नेता को चोट नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस को अलर्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। खास बात है कि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन कुछ ही मीटर की दूरी पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह 1 बजे घटी है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, 'रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है...हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं...फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और...।'

कालिया ने कहा, 'रात करीब 1 बजे धमाका हुआ...मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है...बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है...इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा...CCTV की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं...'

दरवाजा टूट गया

द ट्रिब्यून के अनुसार, पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड कालिया के घर के गेट के पास गिरा। इस घटना में घर में प्रवेश के पास बना एक दरवाजा टूट गया। CCTV फुटेज से पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा से आए थे और हमला कर उसी वाहन में बैठकर भाग गए। घटना के तुरंत बाद ही मौके पर फॉरेंसिक और पुलिस की टीम पहुंच गई थी।

पुलिस ने फोन नहीं उठाया

अखबार के मुताबिक, कालिया ने कहा, 'मैंने धमाका सुना और बाहर आया। पहले मुझे लगा कि जेनरेटर सेट में ब्लास्ट हुआ है। यह समझने में मुझे एक दो मिनट लगे कि घर पर किसी ने ग्रेनेड फेंका है।' उन्होंने दावा किया है कि गनमैन ने पुलिस को फोन पर सूचना देने की भी कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद वह व्यक्तिगत रूप से थाने पहुंचे और सूचना दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कालिया का घर पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर पर है। हमलावर ई-रिक्शा से शास्त्री मार्केट की तरफ से आए थे और उनके घर के सामने से निकले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें